वैर थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश चिल्ला मीणा 315 बोर की देशी पिस्तोल के साथ आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) जिला पुलिस अधीक्षक श्यमासिंह के निर्देशन में चल रहे वांछिक बदमाशान की धरपकड के स्पेशल अभियान के तहत हलैना थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर एवं उनकी टीम ने हन्तरा-वैर मार्ग के मध्य गांव धरसौनी के पास सूखी पडी बाणगंगा नदी की सपाट से एक युवक को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर उसके पास से 315 बोर की एक देशी पिस्तोल वरामद की है। थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर ने बताया कि जिले में एसपी श्यामसिंह,अतिरिक्त एसपी एडीफ तथा भुसावर वृत के सीओ निहालसिंह शेखावत के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछिक बदमाशान की धरपकड के स्पेशल अभियान चल रहा है।
जिस अभियान के तहत हलैना पुलिस ने हन्तरा-वैर वाया धरसौनी सडक मार्ग स्थित गांव धरसौनी के पास सूखी पडी बाणगंगा नदी की सपाट पर एक युवक घूमता नजर आया, जो पुलिस की गाडी को देख भागने लगा और नदी की झाडियों में छुप गया,जिस पर पुलिस को शक हुआ कि ये कोई वदमाश है,गाडी को रोक कर उसका पीछा किया और नदी की झाडियों में उसे तलाशा गया, लेकिन वह नजर नही आया, तभी नदी की सपाट के पास एक कुत्ता के भौंकने की आवाज सुनाई दी, जहां उक्त युवक दूबारा नजर गया, जिसका पीछा कर दबोचा गया,उसकी तलशाी लेने पर हथकड देशी पिस्तोल बरामद की, जो पिस्तोल 315 बोर की थी।
उन्होने बताया कि ये युवक वैर थाना के गांव बांसी निवासी 35 वर्षीय उदयराम उर्फ चिल्ला मीणा पुत्र सादीराम मीणा है,जो वैर थाना का हिस्ट्रीशीट है, जिसकी तलाश में वैर, हलैना, भुसावर सहित जिले की पुलिस जुटी हुई थी, ये ग्रामीणों को आए दिन डराता और धमकाता था, साथ ही हन्तरा-वैर सडक मार्ग पर राहगीरों को भय दिखा कर वारदात करता था। ये शायद 26 जुलाई की देर रात कोई वारदात के प्रयास में था। उन्होने बताया कि उक्त कार्यवाही दल में थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर, एचसी धर्मेन्द्रसिंह -501, कास्टेबिल रामेश्वरसिंह -1492 एवं कल्याणसिंह-2186 शामिल थे।