किंशुक शर्मा उपखंड स्तर पर हुए सम्मानित: बाल कलाकार के रूप में पाई एक नई पहचान
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) समाज से नशे की बुराई को हटाने के लिए अलवर जिला कलेक्टर के नवाचार को समाज तक पहुंचाने के लिए गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एक नन्हे छात्र किंशूक शर्मा को उपखंड अधिकारी ने सम्मानित किया।
कोटकासिम क्षेत्र के ज्ञान सागर इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 9 में अध्ययनरत किशुंक शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह में जीवन यह बदल जाएगा नशा छोड़ के गीत प्रस्तुत किया। इस गीत में तंबाकू से होने वाले नुकसान व समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए विशेष संदेश दिया गया है। इस गीत को छात्र के पिता बिमल शर्मा जो कि चिकित्सा विभाग में ही कार्यरत है ने ही लिखा और समाज में अपने शब्दों के माध्यम से इसका संदेश दिया।
उपखंड स्तर पर आयोजित 74वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बच्चे ने इस गीत की शानदार प्रस्तुति दी ।जिस पर उपखंड अधिकारी महोदय ने बच्चे को उपखंड स्तर पर सम्मानित किया उसके बाद तंबाकू नियंत्रण पर शपथ भी दिलाई।