राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दौरान निकाली जागरूकता रैली
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) उपखंड क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के द्वारा चलाए जा रहे विशेष सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' रैली से की गई। रैली को महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. काकुली चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में इकाई अ की प्रभारी डॉ. सुचेता गुप्ता व इकाई ब की प्रभारी डॉ. रुक्मिणी देवी मौजूद रहीं। दोनों ही इकाइयों के स्वयंसेवकों ने बड़ी संख्या में भागीदारी निभाते हुए गोद लिए हुए गांव में रैली निकालकर बालिकाओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। रैली के पश्चात खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजिन किया गया जिसमें रस्साकशी खेल में छात्रों की टीम में इकाई अ विजयी रही। छात्राओं की टीम में इकाई ब ने बाजी मारी। छात्र और छात्राओं के फाइनल मैच में छात्रों की टीम विजयी रही। म्यूजिकल चेयर में छात्रों में गोविंद ,हरीश छात्राओं में नेहा, पूजा तथा छात्र छात्राओं के संयुक्त खेल में योगेश, कविता विजई रहे। खेलों के समापन के बाद मनीषा, निखिल और बबीना ने बहुत ही सुरीले स्वर में देशभक्ति गीतो की प्रस्तुतियां दी। युगल देश भक्ति गीत में अभिषेक नेहा व कविता मुस्कान ने मधुर गीत सुनाकर वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।