एक दिवसीय व्यवसायिक शैक्षणिक भ्रमण पर अलवर पर भेजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलावडा के तीन सौ विद्यार्थी
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलावड़ा कस्बे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 300 छात्र छात्राओं की टीम को एक दिवसीय व्यवसायिक शैक्षणिक भ्रमण पर बुधवार प्रधानाचार्य सतपाल सिंह द्वारा 6 बसों से रवाना किया गया। प्रधानाचार्य सतपाल सिंह ने बताया कि हमारे विद्यालय के कक्षा 10 से 12 तक के 300 छात्र छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया सभी बच्चे रिटेल और हेल्थ केयर के अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजा गया है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्कूली छात्रों को दिए गए टिप्स के अनुसार बच्चों को नौकरियों के बजाय स्वाबलंबी अपना उद्योग व्यवसाय के वैज्ञानिक तकनिकी से वाणिज्यक शिक्षा पर फोकस करना चाहिए। इसी उद्देश्य से छात्र छात्राओं को एक दिवसीय भ्रमण पर भेज व्यवसायिक शिक्षा सिखाई जाएगी। किस तरह पर्यटक स्थलों पर अपनी शिक्षा का उपयोग कर नौकरी के बजाय अपना व्यवसाय या उद्योग लगा आत्मनिर्भर बना जा सकता है। साथ ही बच्चों की पर्यटक स्थल देखने और समझने कीजिज्ञासा भी पूरी होगी।
शैक्षिक भ्रमण से लौटने के बाद बच्चे अध्यन के साथ साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए शिक्षा के साथ साथ प्लानिंग बना सकेंगे। व्यवसायिक शैक्षणिक भ्रमण टीम के दौरान व्याख्याता अंजू,अध्यापक महेंद्र भूषण खत्री,अयूब खां ,पीटीआई रविंद्र गहलोत,अध्यापिका पुष्पा,हरमीत,इंद्रजीत अनिल शर्मा,रिटेल शिक्षक पुष्पेंद्र,बहादुर सिंह, राम सिंह सहित समस्त छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ मौजूद रहा