नोगांवा तहसील में लगातार हो रही बारिश से मकान गिरा: बाल बाल बचे बच्चे
नौगावां (अलवर, राजस्थान/ छगन चेतीवाल) ग्राम पंचायत रसगन मे लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। मकानों मे पानी भरने लगा। ग्राम पंचायत के उप सरपंच अमरजीत ने लोगो की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया नायब तहसीलदार नोगांवा प्यारेलाल जाटव, पटवारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से रोड को काट कर पानी को खेतो मे से होकर निकाला।
लगातार हो रही बारिश के कारण ग्राम रसगण मे गुरूद्वारे के पास एक मकान मे बने दो कमरे गिर गए
रसगण निवासी जोगिंदर सिंह पुत्र सेवा सिंह ने बताया की वो और उसकी पत्नी कमाने के लिए उत्तर प्रदेश गए हुए थे पडोसी ने सूचना दी की उनके मकान मे बने दो कमरे गिर गए है और तीसरा भी गिरने वाला हैं। यहाँ आकर देखा तो मकान मे बना कमरा गिर गया था और उसमे रखा अनाज और अन्य समान भी ख़राब हो गया। बचा समान भी बारिश की वजह खराब हो गया। गनीमत रही की पास के कमरे मे उसके 4 बच्चे सो रहे थे की वो बच गए जोगिंदर सिंह ने सरकार से अपील की है कि मुझ गरीब की मदद की जाए जिससे मेरे बच्चों का पालन पोषण हो सके इस मौके पर समाजसेवी दरबार सिंह उपसरपंच अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे