आमजन के स्वास्थ्य की कैसे हो हिफाजत: खुद जर्जर भवनों में चल रहा अस्पताल
अस्पताल तो खोल दिए लेकिन कर्मचारियों को बैठने या सामान रखने के लिए नही हैं समुचित भवन
वैर (भरतपुर, राजस्थान) राजस्थान सरकार की ओर से जगह जगह आमजन के स्वास्थ्य के हिफाजत के लिए अस्पताल खोल दिए गए। लेकिन कही जगह पर कर्मचारियों को बैठने या सामान रखने के लिए समुचित भवन तक नही है। वैर विधान सभा इलाके में सरकारी भवनों की हालत ठीक नहीं है राज्य सरकार के कई कार्यालय बदहाल भवनों में चल रहे है । राज्य सरकार की ओर से बदहाल भवनों की ओर कोई ध्यान नही दे रही है
वैर विधानसभा इलाके के गांव मुड़िया साद में स्थित राजकीय आर्युवैदिक अस्पताल की स्थित बहुत ही खराब है जिसके कारण आर्युवैदिक अस्पताल कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है गांव मुड़िया साद निवासी विक्रम सिंह ने बताया की उनके गांव में राजस्थान सरकार के आर्युवैदिक अस्पताल का भवन आज से पचास वर्ष पूर्व बना हुआ है ।जिसके भवन की दीवारों में दरार पड़ी हुई हुई है भवन के पास ही लोहे की टीन भी जगह जगह से खराब हो चुकी है
बारिस के मौसम में पानी टपकता रहता है हर साल सरकारी रिकॉर्ड खराब हो जाते हैं इस आर्युवैदिक अस्पताल में सरकार की ओर से मरीजों को आने वाली देशी आर्यवैदिक दवाई रखने के साथ साथ रिकॉर्ड रखने और कर्मचारियों को बैठने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं है
गांव के लोगो ने बताया कि गांव के राजकीय आर्युवैदिक अस्पताल के बदहाल भवन की मरम्मत कराए जानी की मांग कई बार पूर्व में वैर विधायक और केबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव और जिला कलेक्टर के अलावा जिला आर्युवेदिक अधिकारी से की जा चुकी है लेकिन आज तक गांव मुड़िया के राजकीय आर्युवेदिक अस्पताल की बदहाल स्थिति को नही सुधारा गया है।