रामपुरा पाटन के ग्रामीणों ने मंदिर माफी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कठूमर (अलवर, राजस्थान) कठूमर उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम लाखन सिंह को रामपुरा पाटन में मंदिर मूर्ति की भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया सौपे गए ज्ञापन में बताया की उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुरा पाटन में श्री बिहारी जी एवं घाटा बालाजी प्राचीन मंदिर स्थित है। दोनों मंदिरों की लगभग 42 बीघा जमीन है। जो कि मंदिर पुजारियों ने मूर्ति मंदिर का स्टांप पर बेचान कर दिया गया है। तथा मूर्ति मंदिर की भूमि पर लगभग कई दर्जन दुकानों का भी बेचान कर दिया गया और मूर्ति मंदिर की भूमि पर लगभग 2 बीघा जमीन पर निजी मकान बना लिए गए हैं।
मंदिर मूर्ति की भूमि से अतिक्रमण हटवाने की ग्रामीणों ने मांग की। एसडीएम ने तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा को बुलाकर के मंदिर मूर्ति के मामले को लेकर मौके पर पहुंचकर निष्पक्षता के साथ मामले की जांच करने के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि मंदिर मूर्ति की जमीन के मामले में निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की जाएगी।