चिरंजी सैनी हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार ,घटना में काम में ली गई पिकअप जब्त
चिरंजी हत्याकांड में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसमें आज एक और गिरफ्तारी की गई इसके साथ ही अभी तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है इसके साथ ही हत्याकांड की काम में ली जाने वाले दोनों वाहन स्कॉर्पियो और पिकअप को भी पुलिस के द्वारा जप्त किया जा चुका है
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के रामबास में हुए चिरंजी हत्याकांड में जहां आज गुरुवार मृतक चिरंजी लाल सैनी के घर पर राजनीतिक पार्टियों से संबंधित लोगों का आना जाना लगा रहा वहीं पुलिस लगातार अपनी कार्रवाइयों को अंजाम दे रही है जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में कार्य में ली गई पिकअप सहित एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है इस हत्याकांड में अभी तक 10 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और शेष मुलजिमो की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है
थानाधिकारी शिव शंकर शर्मा ने बताया कि 18 अगस्त को टीम ने मुखविर की सूचना पर चिरन्जी हत्याकांड घटना के एक और आरोपी जमिल पुत्र नसरू जाति मेव उम्र 40 साल निवासी सैदमपुर का बास गोविन्दगढ अलवर को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में अभी तक मुख्य आरोपी सहित कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुके है। ओर हत्याकांड में काम मे ली गई एक पिकअप RJ 02GB 7149 को भी आरोपी के साथ जब्त किया है इस कार्यवाही के लिए गठित टीम में कमल प्रसाद मीणा वृताधिकारी वृत रामगढ , शिवशंकर उ.नि. थानाधिकारी थाना गोविन्दगढ , श्यामलाल सउनि. , लखन सउनि ,धर्मेन्द्र हैड कानि. , मुकेश हैड कानि., महेन्द्र कानि., हरबान कानि. की अहम भूमिका रही ।