आगामी लोकसभा चुनावो को ध्यान मे रखते हुए रैणी एफएसटी अलर्ट, वाहनो की सघन जांच शुरू
रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र मे भी इन दिनो लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए फिलाईग स्क्वायर्ड टीम इन बहुत ही सक्रिय दिखाई दे रही है और लगातार रैणी क्षेत्र मे अलग अलग जगहो पर वाहनो की अति सघनता से जांच की जा रही है।
एफ.एस.टी. प्रभारी हरि सिंह मीना ने मिडिया को मंगलवार को बताया कि हमारी टीम द्वारा इन दिनो सभी वाहनो की सघनता से व बारीकी से जांच की रही है कि कही किसी वाहन मे छुपाकर शराब तो नही ले जायी जा रही है तथा यदि किसी भी वाहन मे 50 हजार रुपए से ज्यादा नकदी के रूप मे पैसे भी मिल जाते है तो ऐसी राशि के बारे मे भी बारीकी से पूछताछ की जाती है तथा यदि सन्तुष्टिजनक जवाब नही दिया जाता है तो ऐसी राशि को भी जब्त कर ली जाती है। टीम प्रभारी मीना ने बताया कि इस दौरान हमारी टीम मे पुलिसकर्मी व वीडियो ग्राफर मौजूद रहता है जिसमे सभी की 8--8 घण्टे के लिए लगाई जाती है