मानव विकास समिति ने रोजगार किट किए वितरित

Jun 12, 2022 - 01:52
 0
मानव विकास समिति ने रोजगार किट किए वितरित

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर की मानव विकास समिति द्वारा अत्यंत गरीब परिवार को आत्म निर्भर बनाने के लिए उनके घर घर जाकर रोजगार किट सामान का वितरण किया। समिति अध्यक्ष ज़हीर अहमद खत्री ने बताया की गरीब परिवार को आत्मनिर्भर बनाने किट का वितरण किया गया है। इस किट के माध्यम से वे स्वयं रोजगार कर सामान बेचकर अपना गुजारा कर सकते है। किट के अंदर बिस्किट, कुरकुरे, नमकीन व अन्य सामग्री है जिसे वो बेचकर रोजगार शुरू करते हुए आत्मनिर्भर बन सकते है। मानव विकास समिति की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए शहर के इमाम चौक, गौड़ा बास, सब्जी मंडी में आमजन हेतु पेयजल की व्यवस्था की। इस दौरान समिति अध्यक्ष ज़हीर अहमद खत्री, सचिव इरशाद आलम, कोषाध्यक्ष इफ्तिखार अहमद, सदस्य अब्बास अली, अमज़द अली, अनीस अहमद, मुगय्यर आलम, शहादत अली, अयाज़ खान, आबिद अली, समीर अली, शहादत अली, मोहसिन खान, मो इस्माइल, मो आसिफ, मनवर अली, सैफ अली, अब्दुल मन्नान, अरफ़ान खान सहित अन्य मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow