निर्जला एकादशी पर मकराना में हुए अनेक आयोजन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। निर्जला एकादशी ग्यारस के उपलक्ष पर शनिवार को अनेक आयोजन व धार्मिक अनुष्ठान किए गए। शहर के अनेक स्थानों पर स्टॉल लगाकर राहगीरों को ठंडा शर्बत भी पिलाया गया। शहर के बाईपास रोड स्थित रंगोली गेस्ट हाउस के सामने मानव सेवा को देखते हुए दूध शर्बत पिलाने का कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ और लगभग शाम 5 बजे तक सैकड़ों लोगों को दूध युक्त शर्बत पिलाया गया। इस दौरान संदीप जोशी, राम रतन सैनी, हितेश जोशी, नावेद रांदड, महेश, जय सोलंकी, अंशुल जैन, रजत, मयंक सहित अन्य मित्र गणों ने मिलकर मानव सेवा की। उन्होंने मुक बधीर पशुओं के लिए बिस्किट, गायों को चारा व पेयजल आदि की व्यवस्था भी की। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित पुलिस चौकी के पास, होटल गणगौर के पास, जय शिव चौक, पाबूजी का चबूतरा सहित अन्य स्थानों पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राह चलते बड़े बुजुर्गों को रोककर शरबत पिलाया। जिसमें ओम प्रकाश शर्मा, नंद सिंह चौहान, विजेंद्र सिंह चौहान, विष्णु सिंह, गुमान सिंह, अनिल कुमार चौहान, गोपाल मालावत, इंद्र कुमार, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद रमजान, जीतमल सैनी, हिम्मत सिंह, करण सिंह, दिलीप टेलर, चंद्रवीर सिंह, लक्ष्य वीर सिंह, दिव्यंका चौहान, मुकेश सांखला आदि ने सेवाएं दी। इस अवसर पर घरेलू महिलाओं ने पानी से भरी मटकियां जगह जगह प्याऊ पर ले जाकर रखी। निर्जला एकादशी पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना v धार्मिक अनुष्ठान किए गए और शहर की गौशालाओं में भी दान पुण्य व गौशालाओं के चारे की व्यवस्था की गई।