बुगाला में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया

Jun 12, 2022 - 01:23
 0
बुगाला में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया

उदयपुरवाटी / बुगाला /सुमेर सिंह राव

गांव के रावणा राजपूत भोमिया मंदिर में चल रही भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।इस दौरान पं श्रीहरि भारद्वाज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्तियों को कर्म के माध्यम से जीवन में अग्रसर रहना चाहिए। सतगुरु ही मोक्ष का द्वार खोलते हैं। भगवान कृष्ण ने जन्म लेते ही कर्म की प्रधानता दिखाई।राक्षसों का संहार कर देवताओं की रक्षा करना और धर्म की स्थापना करना ही इनके प्रकट होने का एकमात्र कारण है।भारद्वाज ने कहा कि व्यक्ति अपने कर्मों के द्वारा जन्म और मृत्यु प्राप्त करता है। सत्कर्म करने वाला जीव भगवान के धाम को प्राप्त करता है जबकि पाप करने वाले के लिए यम का द्वार खुला रहता है। यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह कौन सा द्वार प्राप्त करना चाहते हैं।इस मौके पर भगवान श्रीकृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई।संदीप सिंह ने वासुदेव की भूमिका निभाई।पांडाल नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैयालाल की जयकारों से गुंजायमान हो उठा।महिलाओं ने मंगल गीत गाए।श्रद्धालुओं को माखन,मिश्री, चॉकलेट आदि का प्रसाद बांटा गया।इस मौके पर मनोहर सिंह, मुकेश कुमार,पदम सिंह, जगदीश सिंह, कल्याण सिंह, रामकुमार जांगिड़, पिंटू,सुरेंद्र जांगिड़ आदि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow