बानसूर में आईएएस रिया डाबी ने हर्बल गुलाल शाप का किया उद्घाटन
बानसूर,अलवर (सुनील कुमार)
बानसूर उपखंड प्रशासन कार्यालय में रिया डाबी प्रशिक्षु आईएएस एवं कार्यवाहक उपखंड अधिकारी बानसूर द्वारा हर्बल गुलाल शॉप का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।युवा जागृति मिल्क एंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को हर्बल रंग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे ट्रेनर ने महिलाओं को घरों पर ही शुद्ध स्वदेशी हर्बल रंग बनाने की जानकारी दी तथा बताया कि महिलाएं चुकंदर ,पालक, गुलाब, गेंदा के फूलों का प्रयोग कर घरों पर ही स्वदेशी रंग बना सकती हैं जो कि हर्बल होने के साथ-साथ आयुर्वेदिक भी हैं इससे चेहरे पर किसी भी प्रकार की एलर्जी या साइड इफेक्ट नहीं होंगे तथा समूह की महिलाओं को रोजगार भी मिला है इससे महिलाएं अच्छी आमदनी कर सकती हैं प्रशिक्षण शिविर में समूह की महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया यह हर्बल गुलाल बाजार में मिलने वाले रंगों की तुलना में सस्ता एवं स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।इस दौरान सचिव गोकुल सैनी सहित अधिकारी मौजूद रहे।