आशीर्वाद मिला तो चौरीचौरा में होगी जनता की सरकार - अजय कुमार सिंह टप्पू
चौरीचौरा (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) अमर शहीद बाबू बंधू सिंह के वंशज अजय कुमार सिंह टप्पू भैया 326 विधानसभा चौरीचौरा में विगत कई वर्षों से निरंतर जन संघर्ष करते हुए जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं संघर्ष के साथ ही साथ अजय कुमार सिंह टप्पू भैया का इतिहास 1857 समर के महानायक अमर शहीद बाबू बंधू सिंह से जुड़ा हुआ है लेकिन भारतीय जनता पार्टी से टिकट ना मिलने के तदोपरांत क्षेत्र की जनता से अपार जन समर्थन मिलने के कारण टप्पू भैया निर्दल प्रत्याशी के रूप में चौरीचौरा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे इसी क्रम में कल चौरीचौरा भोपा बाजार, बाल खुर्द, डुमरी खास चौराहा, सोनबरसा बाजार, रामपुर 15 मील, जगदीशपुर, भटगावा, इब्राहिमपुर, गगड़ा चौराहा होते हुए सरैया सरदार नगर चौराहे का भ्रमण किए भ्रमण के दौरान क्षेत्र की जनता तथा कार्यकर्ता गण ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा किये तथा फूल मालाओं से टप्पू भैया का स्वागत किया गया
आज रामनगर कड़जहां, बल्ली चौराहा, शिवपुर चौराहा, कुसुम्ही कोठी, कुसुम्ही बाजार तथा माड़ापार में जनसंपर्क किए जनसंपर्क के दौरान भैया ने कहा कि अब चौरीचौरा की जनता यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगी कि कोई भी बाहरी आकर के चुनाव लड़े और 326 विधानसभा चौरीचौरा उपेक्षित रहे हमारे पूर्वज इसी माटी के लिए शहीद हुए हैं अतः यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र की जनता की सेवा लिए सदैव तत्पर रहूं आप सभी का आशीर्वाद मिला तो वह दिन दूर नहीं जब चौरीचौरा में जनता की सरकार होगी! जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्ति तथा कार्यकर्ता गण पंडित राजकुमार व्यास, प्रकाश चंद नन्हे, धनंजय सिंह कौशिक, धनंजय सिंह, संपूर्णानंद पांडे, महताब आलम, सुरेंद्र सिंह बड़े बाबू, पृथ्वी नाथ सिंह, राम सिंहासन शुक्ला, राधेश्याम मौर्या पूर्व प्रधान, अच्छे लाल साहू ग्राम प्रधान, धीरू सिंह ग्राम प्रधान, संजय जयसवाल, कमलेश दुबे, सर्वजीत सिंह, प्रेम नारायण सिंह, राम गति सिंह, रमाशंकर सिंह, सुभाष सिंह, रमन सिंह, सूरज प्रधान, डॉ जय सिंह, राजू पांडे, जन्मेजय सिंह ग्राम प्रधान गगडा , विकास भारती पूर्व प्रधान, राधेश्याम निषाद पूर्व प्रधान सरैया, केसरी ओझा, राजू सिंह, नितेश पांडे, नीरज पांडे, सुरजीत सिंह, जितेंद्र, विदेशी भारती आदि कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जगह-जगह अजय कुमार सिंह टप्पू भैया का स्वागत किया गया