ट्विटर पर लेडी डॉन ने सीएम योगी व गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की दी धमकी, मचा हड़कंप
ट्विट में लिखा यूपी के लखनऊ रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बम लगा दिए हैं, साथ ही योगी आदित्यनाथ की भी हत्या हो जाएगी, इसके 1 घंटा बाद भीम आर्मी के अध्यक्ष सीमा योगी आदित्यनाथ को मानव बम बनकर मारेगी राशिद ने लगाए हैं बम
धमकी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हुई अलर्ट सघन चेकिंग अभियान शुरू पुलिस ने मामला किया दर्ज
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को बम से उड़ाने की धमकी टि्वटर हैंडल पर लेडी डॉन ने दी जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, हम आपको बता दें कि शुक्रवार की रात है लेडी डॉन नामक एक टि्वटर हैंडल ने गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी साथ ही लिखा कि मेरठ और लखनऊ के विधानसभा में भी बम धमाका होगा
लेडी डॉन की स्ट्रीट के बाद पुलिस अफसरों ने एतिहद बरतते हुए गोरखनाथ मंदिर में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है वहीं सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर तेजी से जांच शुरू कर दी है
- एक के बाद एक लगातार किए गए तीन ट्वीट
* शुक्रवार रात पहले लिखा गया कि यूपी विधानसभा लखनऊ रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बम लगा दिया है साथ ही लिखा कि योगी आदित्यनाथ की भी हो जाएगी हत्या
* एक घंटा बाद भीम सेना के अध्यक्ष सीमा सिंह योगी आदित्यनाथ को मानव बम बनकर मारेगी, राशिद भाई ने लगा दिया है बम
*इसके बाद जैसे ही पुलिस हरकत में आई, एक और ट्वीट आ गया जिसमें लिखा था कि गोरखनाथ मठ में 8 जगह राशिद भाई ने बम लगा दिया है योगी आदित्यनाथ के उड़ जाएंगे चिथड़े, मेरठ में 10 जगह बम ब्लास्ट की लिखी गई थी बात, टि्वटर हैंडल अपलोड धमकियां तब दी गई जब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गोरखपुर में ही थे लिहाजा उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई
अफसरों ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के चप्पे-चप्पे पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर सुरक्षा बढ़ा दी
मामले को लेकर गोरखपुर एसएसपी डॉ विपिन तारा ने बताया कि ट्वीट आने के बाद मंदिर में सघन अभियान के साथ-साथ कड़ी सुरक्षा के इंतजाम कर दिए हैं बम की सूचना के बाद मंदिर व अन्य जगहों पर चेकिंग करवाई गई है कहीं कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है यह ट्वीट किसी की शरारत हो सकता है हालांकि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
एसपी रेलवे सौमित्र यादव ने बताया कि :लखनऊ कमिश्नरेट कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ बल मौके पर पहुंचा। डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने चारबाग स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों और परिसर स्थल की जांच की। ट्रेनों में भी जीआरपी ने जांच की। सूचना के बाद सतर्कता पहले से बढ़ा दी गई है। सभी संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। वहीं चारबाग बस अड्डे पर नाका पुलिस और कैसरबाग बस अड्डे पर वजीरगंज पुलिस ने जांच की।
पहले भी मिल चुकी है धमकी : ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई हो। पिछले साल मई, सितंबर और दिसंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी का फोन डायल-112 पर किया गया है। 29 अप्रैल 2021 को भी यूपी पुलिस कंट्रोल रूम 112 के वॉट्सऐप नंबर पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया था। मैसेज में सीएम योगी को पांचवें दिन जान से मार देने की धमकी दी गई थी। मैसेज में धमकी देने वाले ने कहा कि चार दिन के अंदर मेरा जो कुछ कर सकते हो कर लो।
- शशि जायसवाल की रिपोर्ट