भीलवाड़ा में भगवान की बारात पर पुलिस लाठीचार्ज व श्रद्धालुओं पर मुकदमे दर्ज करने का मामला पकडा तूल : हिन्दू संगठनो की बनी समिति, कल कोटड़ी के बाजार बंद
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा के कोटड़ी में सोमवार को मेवाड़ की आस्था के प्रमुख श्री चारभुजानाथ कोटड़ी श्याम दरबार से तुलसी संग विवाह रचाने भगवान चारभुजानाथ की प्रतिमूर्ति सालगराम कोटड़ी से भीलवाड़ा के लिए बारात ले कर निकले जहा बेवज़ह प्रशासन ने प्रभु की बारात में शरीक हुए भक्तो पर लाठियां बरसाई एव जगह जगह जुलूस को रोककर शांतिपूर्ण निकल रही बारात में शामिल भक्तो को परेशान किया। साथ ही देर रात सीओ सिटी हंसराज बैरवा की रिपोर्ट पर 33 भक्तजनो के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसके विरोध में मंगलवार शाम कोटड़ी चारभुजानाथ मन्दिर परिसर में आम चोखला कोटड़ी के भक्तो की बैठक आयोजित कर प्रशासन के इस रवैये की कड़ी निंदा करते हुए इस पुलिसिया कार्यवाही को आस्था के खिलाफ बताया। भक्तो ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मंगलवार मध्य रात्रि से बुधवार दोपहर तक कोटड़ी के बाजार बंद रखकर आम चोखला क्षेत्र के प्रभु भक्त मन्दिर में एकत्र होंगे एव उसके बाद उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर बेवजह प्रभु भक्तो पर दर्ज मुकदमे को वापिस लेने एव दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की जाएगी। ,कोटड़ी एव आसपास के भक्तो को इसके लिए सूचना भेजी गई है।ज्ञापन देने के लिए भक्तो ने निर्णय लिया कि कोटड़ी कस्बे सहित आसपास के भक्त महिला, पुरुष, बच्चों सहित सपरिवार उपस्थित रहेंगे।