ABVP और छात्राओं ने भूख हड़ताल करके हासिल किया अपना हक
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) एबीवीपी ने भीलवाड़ा के एक निजी कॉलेज की छात्राओं को उनका हक दिलाने के लिए छात्राओं के साथ कॉलेज परिसर में बैठ भूख हड़ताल की और छात्राओं को उनका हक दिलाया।
बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा की एक निजी B.Ed कॉलेज में कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रैक्टिकल के नाम पर ₹5000 की अवैध वसूली की जा रही थी जिसे लेकर इसे लंबे समय से कॉलेज की छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसे लेकर आज भीलवाड़ा एबीवीपी द्वारा कॉलेज पर धरना प्रदर्शन कर वहां पर पीड़ित छात्रों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे गए।
विभाग संयोजक रौनक हिंगड़ ने बताया कि छात्रों से प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली की खबर उन्हें छात्रों द्वारा दी गई जिसे लेकर उनके हक की मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों की मांग को मानते हुए अवैध वसूली के निर्णय पर रोक लगा दी।
महानगर मंत्री हर्षित शर्मा ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में भविष्य के शिक्षकों के साथ अवैध वसूली के मामले को लेकर छात्राएं पिछले लंबे समय से प्रदर्शन कर रही थी लेकिन उनकी मांगों को नहीं सुना जा रहा था जिसके बाद आज इस मामले में एबीवीपी द्वारा हस्तक्षेप कर उनके समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।
इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए सहमंत्री सूर्य देव सिंह ने बताया कि एबीवीपी छात्र एवं शिक्षकों के हित में सदैव खड़ा रहा है और सच्चाई का साथ देता रहा है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 1 छात्र एवं कॉलेज की 2 छात्रों द्वारा भूख हड़ताल पर बैठने के निर्णय के चलते उनकी हालत बिगड़ गई, इसके बाद उन्हें एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन हरकत में नजर आया और अध्यक्षता करते हुए छात्रों एवं प्रशासन के बीच बातचीत कर छात्रों की मांगों को पूरा करवाया गया।
अपनी मांग पूरी होने के बाद सभी छात्राओं द्वारा एबीवीपी एवं पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर महानगर सह मंत्री सपना सुथार महानगर एस एफ डी प्रमुख गौरव शाह महाविद्यालय प्रमुख ,रितेश सोनी, सोशल मीडिया प्रमुख युवराज सिंह विद्यालय प्रमुख कुणाल सिंह, सह प्रमुख दुर्गेश साहू, प्रदीप चनाल नल नगर मंत्री, शुभम सोनी ,मनीष कंडारा, माया पुरबिया, नगर सह मंत्री अभिषेक जोशी ,विकास कुमावत, धवल शर्मा ,मोहित शर्मा, युवराज चांदमल कोली, सुमित्रा पुरबिया, ऋषि शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।