धेालेट में खजिन विभाग ने अवेध खनन मेंं छापामार कार्रवाही कर, दो पोकलीन मशीन, तीन डम्फर पकडे
पहाड़ी,भरतपुर(भगवनदास)
पहाड़ी- खनिज विभाग के दल ने रविवार को अवेध खनन के खिलाफ धोलेट नागल में छापामार कार्रवाही कर तीन डम्फर दो पोकलीन मशीनो को जप्त किया है।जबकि खनन माफिया खान छोड कर फरार हो गए है।
धोलेट में लम्बे समय से अवेध खनन होने की जानकारी केे आधार पर खनिज विभाग कें फोरमेंन भीम सिह चोधरी व वीरेन्द्र सिह ने आरएएसी के जवानो के साथ घोलेट के एक पहाड अवेध खनन के ठिकानो पर छापामार कार्रवाही की दल को देखकर खनन माफिया खान छोड कर फरार हो गए। टीम ने मौके से तीन डम्फर व दो पोकलीन मशीनो को जप्त कर कब्जे ले लिया है।खनन कारोबारियो से मिली जानकारी के अनुसार अवेध खनन का पत्थर राजस्थान में हरियाणा सीमा से सटे स्थान पर संचालित एक क्रशर संचालक के यहॉ आने की जानकारी मिली है। जिसका नाम अभी खनिज विभाग ने उजागर नही किया है।खनिज विभाग का कहना है की जप्त डम्फर व पोकलीन मशीनो को सुर्पदगी मे दे दिया है। उसका मुख्य कारण क्रशर संचालक आलाधिकारी के मुहॅ लगा हुआ है। जिस पर स्थानिय राजनेताओ, पुलिस के आलाधिकारीयो का आर्शीवाद रहता है।जिसके कारण उस पर हाथ डालने की हिम्मत नही हो पा रही है।
बर्जन-
धोलेट में अवेध खनन करते हुए दो पोकलीन व तीन डम्फरो को जप्त किया है। अभी नाम किसी का नही आया है।- रामनिवास मंगल एमर्ई खनिज विभाग भरतपुर