गरीब एवं निर्धन परिवारों की सेवा ही हमारा परमधर्म : गोयल
बयाना (भरतपुर, राजस्थान) भारत विकास परिषद शाखा बयाना द्वारा गरीब एवं निर्धन परिवार की कन्या के कन्यादान स्वरूप घरेलू सामान लगभग पचास हजार से अधिक का जैसे गोदरेज की अलमारी, टेलीविजन, कूलर, बेड, गद्दा, चादर, तकिया, रजाई, वर-वधु को हाथ घड़ी, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, दीवार घड़ी, लोहे का बॉक्स, सफारी अटैची, कुकर, मिक्सर ग्राइंडर, डिनर सेट, ग्यारह साड़ियां, ग्यारह पैंट-शर्ट, ग्यारह तौलिया, ग्यारह बर्तन परात भगौनी तमेडी इत्यादि, हॉट केस, लेमन ज्यूसर, सिंगार सामग्री सहित काफी संख्या में जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा गरीब एवं निर्धन परिवारों की सेवा करना ही हमारा परम धर्म है। एवं बिटिया के उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर परिषद के सचिव रमन धाकड़, प्रचार प्रमुख योगेश पाराशर, महिला प्रमुख रजनी गुप्ता, उपाध्यक्ष राधा अग्रवाल, चिकित्सा प्रमुख डॉ सावित्री मीणा, सांस्कृतिक प्रमुख बबीता जैन, संयुक्त सचिव स्वीटी शर्मा, सेवा प्रमुख पूजा शर्मा, भावना गुप्ता, हेमलता शास्त्री, गिरजेश शर्मा, हेमलता गुप्ता, प्रमोद शर्मा, भूदेव कुक्की पंडित, अशोक गुप्ता, कपिल गुप्ता, मनीष सोलंकी सहित भारत विकास परिषद शाखा के गणमान्यजन उपस्थित रहें।