महुआ में बच्चों ने इको फ्रेंडली दीपावली मनाने एवं देश को स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए रैली निकालकर दिया संदेश
द बोहरा ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुआ के बच्चों ने इको फ्रेंडली दीपावली मनाने एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश देश को स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए रैली निकालकर दिया संदेश
महुआ, दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 20 अक्टूबर महुआ मुख्यालय स्थित द बोहरा ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों सहित स्टाफ व स्वयंसेवी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इको फ्रेंडली दिवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी सामान खरीद कर दिवाली मनाने के संदेश को लेकर रैली निकाली गई
इको फ्रेंडली रैली को महुआ पुलिस थाना सीआई जीतेंद्र सिंह सोलंकी गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी विद्यालय के डायरेक्टर विनय बोहरा लायंस क्लब महुआ सिटी के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा समाजसेवी योगेंद्र गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली महुआ थाने एवं बोहरा धर्म शाला के सामने से होते हुए सब्जी मंडी गणेश चौक सराफा बाजार झंडे के नीचे जैन मंदिर पुरानी तहसील गुर्जर मोहल्ला पाराशर मोहल्ला होते हुए हिंडौन रोड मंडावर रोड होते हुए बोहरा ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचकर रैली का समापन किया गया
रैली के माध्यम से इको फ्रेंडली दीपावली मनाने का संदेश आमजन को देते हुए इस अवसर पर डायरेक्टर विनय बोहरा सह डायरेक्टर विकास बोहरा प्रिंसिपल ओम नागर गो पुत्र अवधेश अवस्थी श्री बालाजी प्रिंसिपल राजेश , मंडावर प्रिंसिपल पुनीत पांडेय श्रीमति मर्लिन बेनी ने कहां की हमें अपनी कीमती धरती मां और अपने पर्यावरण को बचाने की सर्व समाज को जरूरत है।
हरी दीपावली पर्यावरण के लिए न्यूनतम परिणामों के साथ त्योहार मनाने का तरीका है। तेज आवाज वाले पटाखों के फोड़ने से हमारे चारों तरफ प्रदूषण फैल जाता है। यह वृद्ध लोगों, बच्चों, पालतू जानवरों और संपूर्ण मातृ प्रकृति के लिए असुविधा का कारण बनता है। इको फ्रेंडली दीपावली मनाने के लिए हम कुछ बातों का पालन कर सकते हैं। हमें स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने के साथ हरे पटाखों का इस्तेमाल किया जा सकता है कार्बनिक रंगोली जश्न मनाने का सबसे अच्छा तरीका है। हम चावल के पाउडर, हल्दी पाउडर, विभिन्न फूलों की पंखुड़ियों, पत्तियों आदि का उपयोग कर सकते हैं प्लास्टिक से बचना होगा। मोम की मोमबत्तियों के बजाय मिट्टी के दीये ,हस्तनिर्मित घर की सजावट,हस्तनिर्मित उपहार। हमारे प्यारे दोस्तों की रक्षा करें। गली और पालतू जानवरों की देखभाल करना। घर पर मिठाई बना सकते हैं। बिजली की बत्तियों की जगह दीये।
हरी दीपावली अभियान-पूरे देश में खुशियां बिखेरें। अपने पड़ोसियों को अपनी खुशियां बांट सकते हैं बच्चे अपने दादा-दादी और बुजुर्गों से आशीर्वाद ले सकते हैं। सभी को अपनी धरती मां की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित करना। हम प्रकृति को बचाने के प्रभारी हैं।
सभी से एक विनम्र अनुरोध है कि कृपया हमारे पूरे ब्रह्मांड की खुशी के लिए मिलकर काम करें।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी प्रांजल अभिषेक, लक्ष्य, आदित्य और अध्यापक अवनिश,सुमित देवेंदर,मोहन,विष्णु,भूपेन्द्र, मनोज, अनिल, जितेंद्र सहित सैकड़ों विद्यार्थी छात्र-छात्राएं मोजूद रहे