तींगावा खेड़ा में चोरों ने लाखों रुपए के जेवरातों सहित नगदी पर किया हाथ साफ
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागडी) कोटकासिम क्षेत्र में अब चोरों से अपने घर की सुरक्षा करना मुश्किल कामों में से एक काम हो गया है। क्षेत्र में चोरी की वारदाते रुकने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में खानपुर फिर बड़सरा ओर फिर उसके बाद खेड़ा गांव में दो घरों में हुई चोरी से लगता है चोरों के हौसले बुलन्द है। हाल ही में ग्राम पंचायत तींगावा के खेड़ा जोनाल गांव में दो परिवारों में एक ही दिन चोरी की घटना हुई।
खेड़ा जोनाल के श्योदान सिंह पुत्र कुड़िया सिंह जाती राजपूत के घर तो चोरी हुई साथ ही में सूरज पुत्र अर्जुन सिंह के घर से भी चोर सोने का टीका,हार,झुमका, झाला,पांच अंगूठी, एक नथ,दो चेन व एक नाक कि लोग आदि के साथ साथ चांदी के आइटमों में चार जोड़ी पायजेब,एक तगड़ी सटका , चार चूड़ियां,एक जोड़ी बालक के कुंडल,दो अंगूठी सहित बहुत सा सामान कर पार कर ले गए। इसके साथ साथ दो हजार रूपए की नगदी को भी चोर ले उड़े।
घटना का पता तब चला जब परिवार के लोग जागे और घर में सारा सामान बिखरा हुआ मिला। घटना की सूचना तुरंत कोटकासिम थाना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट कोटकासिम थाने में दर्ज करा दी है वहीं पुलिस ने भी अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।