अलवर पुलिस की कार्यवाही में 14 कार्टूनों में WELCYREX SYRUP की 1647 शीशियों सहित दो आरोपी गिरफ्तार

14 कार्टून कफ सिरप सहित नगर एवं कामां जिला भरतपुर निवासी 2 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार धारा 8/21 व एन डी पी एस एक्टर 1985 में मामला हुआ दर्ज

Feb 18, 2022 - 20:37
Feb 18, 2022 - 20:40
 0
अलवर पुलिस की कार्यवाही में 14 कार्टूनों में WELCYREX SYRUP की 1647 शीशियों सहित दो आरोपी गिरफ्तार
14 कार्टून कफ सिरप सहित नगर एवं कामां जिला भरतपुर निवासी गिरफ्तार युवक

अलवर , राजस्थान 

पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्विनी गौतम द्वारा नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए सरिता सिंह अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला अलवर के निर्देशन में हरिराम मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत शहर उत्तर अलवर के निकटतम सुपरविजन में थाना कोतवाली अलवर की विशेष टीम का गठन किया गया ।

कार्यवाही विवरण - महेश शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोतवाली ने बताया कि दिनांक 17/02/2022 को एवं दिनांक 15/02/2022 धारा 8/21 व 8/22 NDPS ACT पुलिस थाना NEB अलवर में गिरफ्तार शुदा मुलजिम बृजेश कुमार शर्मा पुत्र श्री शम्भूसिह जाति ब्राह्मण उम्र 35 साल निवासी बुद्धवारा थाना गोविन्दपुरा जिला नवादा बिहार हाल मुकेश की आरा मशीन के पास जाट कालोनी 200 फुट रोड अलवर थाना एनईबी जिला अलवर ने दौराने तफ्तीश ईतला दी की मैने जिन व्यक्तियों से COCREX COUGH SYRUP की 20 शीशीया खरीदी थी। उनके मैं नाम पता नहीं जानता शक्ल से जानता हूँ और जिस जगह वह लोग COCREX COUGH SYRUP की शीशीयों को विक्री के लिए रखते है उस जगह व उन व्यक्तियों को चलकर बता सकता हूँ गिरफ्तार शुदा मुल्जिम बृजेशकुमार द्वारा दी गई ईतला को 27 साक्ष्य अधिनियम में मुर्तिब किया जाकर कार्यवाही हेतु टीम मय गिरफ्तार शुदा मुलजिम बृजेश कुमार शर्मा के थाने से समय 3-13 पीएम पर रवाना होकर गिरफ्तार शुदा मुल्जिम बृजेशकुमार शर्मा के बताए अनुसार समय 3-35 पीएम पर देवीजी की गली बल्लीका दरवाजा अलवर के पास पहुंचा जहां एक कमरे जैसी दुकान पर दो लडके बैठे नजर आये जिनकी तरफ मुलजिम ने इशारा उनसे जप्त शीशी खरीदना बताया जो पुलिस को बावर्दी व पुलिस पार्टी के साथ गिरफ्तार शुदा मुल्जिम बृजेशकुमार शर्मा को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिनको टीम ने पकड़ा व नाम पता पूछा तो एक ने अपने नाम राहुल पुत्र राजकुमार उम्र 31 साल जाति तेली निवासी मैन बजार नगर थाना नगर जिला भरतपुर हाल किरायादार अशोका टाकेज मोहल्ला अलवर व दूसरा ने अपना नाम कृष्णकुमार पुत्र सीताराम उम्र 23 साल जाति तेली निवासी लाल दरवाजा के पास कामा थाना कामा जिला भरतपुर होना बताया। जिसके पास दुकान के अन्दर रखे मिले 14 कार्टूनों के अन्दर रखे सामान के बारे में पूछताछ की तो पहले ना नुकुर करते रहे तसल्ली देकर पूछताछ करने पर सभी कार्टून में WELCYREX COUGH SYRUP 100 ML की शीशीया होना बताया। जिस पर प्रत्येक कार्टून को खोलकर चैक किया तो सभी कार्टून के अन्दर में WELCYREX COUGH SYRUP 100 ML वाली शीशीया भरी होना पाया। उक्त शीशीयों में कोडीन फॉस्फेट नारकोटिक घटक होना प्रतीत होने पर राहुल साहू व कृष्णकुमार साहू से उक्त शीशीयो को अपने कब्जे में रखने व विक्री करने बाबत बैध लाईसेन्स / परमिट, बिल बाऊचर के बारे मे मे पूछा को अपने पास कोई बैध लाईसेन्स / परमिट, बिल बाऊचर नहीं होना बताया शक्स राहुल साहू व कृष्णकुमार साहू के पास मिले 14 कार्टुन WELCYREX COUGH SYRUP 100 ML शीशीयो के य आरोपीगण राहुल साहू व कृष्णकुमार साहू एवं मुकदमा नम्बर 132/ 2022 धारा 8/21 व 8/22 NDPS ACT पुलिस थाना NEB अलवर में गिरफ्तार शुदा मुल्जिम बृजेश कुमार शर्मा को साथ लेकर दुकान देवीजी की गली बल्लीका दरवाजा अलवर से रवाना हुआ व जांच हेतु सहायक औषधि नियन्त्रक अलवर को उक्त 14 कार्टुन WELCYREX COUGH SYRUP 100 ML शीशीयो के पकड़ने के लिए टेलीफोन द्वारा अवगत करवाकर जांच व कार्यवाही करने के लिए थाने पर सम्बंधित औषधि नियन्त्रण अधिकारी को भिजवाने का निवेदन किया गया।

 इस पर थाना परिसर के अन्दर आकर WELCYREX COUGH SYRUP 100 ML वाली शीशीया से भरे 14 कार्टून को जांच एवं कार्यवाही हेतू विष्णु कुमार शर्मा औषधी नियन्त्रण अधिकारी अलवर के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार शुदा मुलजिम बृजेश कुमार शर्मा को बन्द हवालात थाना किया गया। 

 विष्णु कुमार शर्मा औषधी नियन्त्रण अधिकारी अलवर ने दस्तयाब शुदा आपोपीगण राहुल पुत्र राजकुमार उम्र 31 साल जाति तेली निवासी मैन बजार नगर थाना नगर जिला भरतपुर हाल किरायादार अशोका टाकेज मोहल्ला अलवर व कृष्णकुमार पुत्र सीताराम उम्र 23 साल जाति तेली निवासी लाल दरवाजा के पास कामा थाना कामा जिला भरतपुर के कब्जे में मिले 14 कार्टून जिनमे भरी मिली WELCYREX COUGH SYRUP 100 ML की कुल 1647 शीशीयो को चैक कर रिपोर्ट पेश की। उक्त शीशीयो का दुरूपयोग नशे के रूप किये जाने की सम्भावना होने व उक्त शीशीयो का संग्रह एंव विक्रय करना एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8/21 व 8 / 22 के तहत दण्डनीय होना बताया। आरोपी राहुल पुत्र राजकुमार उम्र 31 साल जाति तेली निवासी मैन बजार नगर थाना नगर जिला भरतपुर हाल किरायादार अशोका टाकीज मोहल्ला अलवर व कृष्ण कुमार पुत्र सीताराम उम्र 23 साल जाति तेली निवासी लाल दरवाजा के पास कामा थाना कामा जिला भरतपुर को जरिये फर्द गिरफ्तार किया जाकर घटना का धारा 8/21 व 8/22 एन डी पी एस एक्ट 1985 में मुकदमा दर्ज किया गया।

इस कार्यवाही की गठित टीम में महेश शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोतवाली अलवर, ईश मोहम्मद सउनि , जान मोहम्मद हैड कानि , रोहिताश हैड कानि , सोनू कानि ,दीपक कानि , सुनील कानि , श्यामसिंह कानि. पुलिस थाना कोतवाली अलवर की अहम भूमिका रही।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................