विद्युत विभाग की लापरवाही: लाइन मेंटेनेंस के दौरान शटडाउन खोला, झुलस कर पोल से नीचे गिरा विद्युतकर्मी
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे में बुधवार देर शाम को किला स्थित विद्युत पोल पर काम कर रहा कर्मचारी के करंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया। विधुत कर्मचारी के द्वारा शटडाउन लिया गया था जो की न्याणा फीडर पर 5:35 से 6:35 तक दर्ज भी है लेकिन इसके बाद भी जैसे ही विधुतकर्मी पोल पर एल टी लाईन पर कार्य करने चढ़ा तो वह 11000 की लाईन की चपेट में आ गया जोकि बिजली निगम के फीडर पर तैनात कर्मचारी की लापरवाही से विद्युत पोल पर काम कर रहे कर्मचारी को करंट लग गया।
गौरतलब है कि विद्युत कर्मचारी ने लाइन पर चढ़ने से पहले शटडाउन लिया था। लेकिन शटडाउन लेने के बाद भी विद्युत पोल में करंट दौड़ गया और विद्युत कर्मी बुरी तरह से झुलस गया वह करीब 25 फुट की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा। उसका शरीर 40 से 45 फ़ीसदी तक झुलस गया। घायल विद्युत कर्मी मूलचंद पुत्र रामजीलाल (30) को अन्य साथियों ने गोविंदगढ़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहा से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया।
वहीं घटना में फीडर कर्मियों की लापरवाही को लेकर कनिष्ठ अभियंता विजय यादव का कहना है कि जिस विद्युत पोल पर मूलचंद काम कर रहा था वहां से 11 हजार तथा एलटी लाइन जा रही है। दोनों लाइने अलग-अलग फीडरों से हैं। कर्मचारी ने गोविंदगढ़ व नयाना से शटडाउन लिया हुआ था। फिर भी लाइन में करंट कैसे आ गया यह जांच की जाएगी।