अस्पताल में प्रसुताओं व मरीजों के मोबाईल चोरी कर भागे युवक को पकडा
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे के राजकीय अस्पताल के रोगीभर्ती वार्डोंं व प्रसूती गृह में पिछले एक पखवाडे से आए दिन हो रही मोबाइल फोन चोरी व मरीजों के कीमती सामान की चोरी की वारदातों के चलते आज सुबह सेवेरे एक युवक को मोबाइल चोरी कर भागते समय नागरिकों के सहयोग से एक प्रसूता के परिजन ने दबोच लिया। जिसके कब्जे से अस्पताल के एसएनसी प्रसूती कक्ष में से चुराए गए चार एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद हुए पकडे गए युवक की लोगों ने जमकर धुनाई करने के बाद मौके पर पुलिस बुलाकर पुलिस को सौंपा है। जिससे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान यह युवक पुलिस को भी चकमा देकर भाग छूटा जिसे पकडने के लिए बाद में पुलिस को भी काफी कवायद करनी पडी। अस्पताल में आए एक प्रसूता महिला के परिजन पंकजसिंह ने बताया यह युवक एसएनसी प्रसूती वार्ड में से उसके व उसकी पत्नी के दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन व दो अन्य प्रसूताओं के दो मोबाइल फोनों को तडके पांच बजे चोरी कर भागा था। जिसका पता लगने पर उसे सब्जी मंडी के पास एक गली में घुस जाने पर पकडा गया। पकडा गया मोबाइल चोर काफी शातिर बताया है जो पुलिस को पूछताछ में अपने सही सही नाम पते भी नही बता सका है। बार बार अपने नाम पते बदल रहा है। अस्पताल में तैनात कर्मचारीयों ने बताया कि अस्पताल मंे पिछले 15 दिनों से मोबाइल फोन व मरीजों के कीमती सामान की चोरीयां हो रही थी। दो दिन पूर्व भी अस्पताल में भर्ती रूदावल क्षेत्र के गांव गुर्जर बलाई निवासी मरीज समयसिंह की एक बेग में रखी तीन हजार रूपए की दवाईयों व ब्लड शुगर नापने की मशीन सहित नगदी व उसके दस्तावेजों को भी अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। पकडे गए इस शातिर चोर से चोरी कीअन्य वारदातों के खुलने की भी संभावना बताई है। इधर आरोपी के विरूद्ध किसी की ओर से भी पुलिस में मामला दर्ज नही कराए जाने से पुलिस भी पशोपेश में पडी है।