बड़े धूमधाम से मनाया महाशिव रात्रि का पर्व: शिवालयों में श्रद्धालुओ ने चढ़ाई कांवड़
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर कस्बा सहित ग्रामीण अंचल में आज महा शिवरात्रि का महापर्व बड़े श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया। महाशिव रात्रि के इस पावन पर्व पर सुबह से मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले नर नारियों की भारी भीड़ रही महाशिव रात्रि के अवसर पर श्रद्धालु सोरोंजी से लाए गंगा जल की कावड़ लेकर गाजे बाजे के साथ कस्बा के विभिन्न मार्गों से नाचते गाते हुए शिवालय पहुंचे और पूजा अर्चना कर गंगा जल की कावड़ चढ़ाई
वही इस अवसर पर महिलाये रंग बिरंगे परिधान पहन कर हाथो में पूजा की सामग्री लेकर भोले बाबा का पूजन करने गए ।जहां पर महिलाएं ने महा शिव रात्रि के पर्व को मनाए जाने के महत्व को लेकर एक दूसरे को कथा सुनाई। एवं नवजात शिशुओं व इस वर्ष होने वाले लड़कों की शादी की शंकर भगवान के मन्दिर पर झेर चढ़ाकर शिव परिवार की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना भोले बाबा से की गई इस दिन शिवालयो में दिन भर भोले बाबा के पूजन करने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर शिव विवाह का गायन हुआ और शिव भोले की बारात भी निकाली गई।