कमरे के बाहर लगा हुआ था ताला अंदर मृत मिली महिला: मकान में रहते हैं 10 किराएदार
अलवर, राजस्थान
अलवर शहर के मुंगास्का स्थित टाइगर कॉलोनी मैं कमरे में 55 वर्षीय महिला का शव तख्त पर संदिग्ध हालत में मिला शव की हालत संदिग्ध अवस्था में होने के कारण परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की।
55 वर्षीय महिला बतौली उर्फ बित्तो मीना मूलतः mia गांव नगली मेघा की रहने वाली हैं टाइगर कॉलोनी में इनका दो मंजिला मकान है इनके दो बेटे हैं बड़ा बेटा एसएसबी में नौकरी करता है वही छोटा बेटा गांव में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं सहित खेती करता है पति लक्ष्मी नारायण मीणा ड्राइवरी करते हैं जो कि 2 दिन पहले गाड़ी लेकर इंदौर गए हुए थे महिला घर में अकेली थी वही महिला की मौत के बारे में वहां रह रहे 14 कमरों में 10 किरायेदारों को पता नहीं चला
घटना की जानकारी मृतिका की बेटी सुनीता के दोपहर करीब 12:30 बजे मकान पर पहुंचने के बाद पता चला उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात अपनी मां से 8:00 बजे के मिलकर गई थी सवेरे मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं करने के बाद जब मकान पर जाकर देखा तो मकान के कमरे पर ताला लगा हुआ था किरायेदारों से पता करने पर उन्होंने कुछ नहीं बताया आस-पड़ोस में मां की जानकारी की तो मां का पता नहीं चला। शक होने पर जब कमरे का ताला तोड़ा गया तो अंदर तख्त पर मां का शव पड़ा हुआ था। मां के ऊपर दो तकिए रखे हुए थे और हाथ का चूड़ा टूटा होने के साथ बिखरा पड़ा था
एसपी आनंद शर्मा ने शनिवार की सुबह ही चार्ज सम्भाला था चार्ज सम्भालने के 2 घंटे बाद ही मर्डर की सूचना पर एसपी खुद ही मौके पर पहुंच गए पुलिस ने मौका मुआयना किया और किरायेदारों से पूछताछ की कमरे में बतौली देवी का शव बेड पर पड़ा हुआ था मुंह पर तकिया रखे थे और फर्श पर चूड़ियां के टुकड़े बिखरे हुए थे हाथ और शरीर पर चोट के निशान मिले
मकान में किरायेदारों के अलावा मृतक महिला रहती थी एफएसएल टीम ने विभिन्न साक्ष्य एकत्रित किए हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा:- आनंद शर्मा एसपी अलवर