गोविंदगढ़ मे घने कोहरे मे नौनिहालों को बुलाया स्कूल: कलेक्टर के आदेशों की हुई अवहेलना
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) जिला कलेक्टर अलवर के आदेशानुसार शिक्षा विभाग की कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों का 14 जनवरी तक सरकारी एवं निजी विद्यालयों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया हुआ है जिसको लेकर सरकारी विद्यालय तो बंद है लेकिन गोविंदगढ़ कस्बे के निजी विद्यालयो द्वारा शिक्षा विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए चारों ओर घने कोहरे के बीच छोटे-छोटे नौनिहाल विद्यालय जाते हुए नजर आए वहीं शिक्षा विभाग के जिम्मेवार PEEO इस बात की सूचना के बाद भी लापरवाह नजर आए, सरकारी विद्यालय जहां शिक्षा विभाग के आदेशों की पालना करते हुए नजर आते हैं वहीं निजी विद्यालय अपनी मनमानी करते हुए स्वयं के आदेशों की पालना करते हैं ऐसे में तहसीलदार विनोद कुमार मीणा को गुप्त रूप से मिली जानकारी पर तहसीलदार विनोद कुमार मीणा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अकबर खान को साथ में लेकर गोविंदगढ़ क्षेत्र के निजी विद्यालयों के दौरे पर निकल पड़े जहां गोविंदगढ़ कस्बे के सरस्वती कन्या मॉर्डन उच्च माध्यमिक विद्यालय और सुप्रीम रूलर उच्च माध्यमिक विद्यालय मे छोटे-छोटे बच्चों की कक्षाएं संचालित मिली, जिन पर कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से विद्यालय को बंद करा कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है