फसल प्रदर्शन कार्यक्रम मे गुणवत्ता वाले बीज से आय के बताए उपाय
गुरला/ भीलवाडा / बद्री लाल माली
गुरला क्षैत्र के खैराबाद गाव मे फसल प्रदर्शन कार्यक्रम मे बाला जी बीज भंडार हमिरगढ , प्रभात एग्रो बायोटेक लिमिटेड हैदराबाद के तत्वाधान मे फसल प्रदशर्न कार्यक्रम रखा गया! जिसमे कंपनी के ऐरीया मेनेजर मुकेश कुमार शर्मा ने किसानो को मक्का, सरसो व गेहूँ के उच्च गुणवत्ता वाले बीजो का उपयोग कर उन्नत तकनिकी से खेती करने कि सलाह दी व साथ मे बी.एच.एम. ऐग्रिजेनेटीक कम्पनी अहमदाबाद के ऐरिया सेल्स मेनेजर राज कुमार कुमावत ने मक्का कि फसल मे सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने वाला किट लट ( फाल आर्मी वर्म) के द्वारा होने वाले नुकसान को रोकने के लिए बी.एच.एम. कम्पनी के योद्धा प्लस का स्प्रे करने कि सलाह दी व अगामी सिजन मे इस क्षैत्र मे ज्यादा चना कि बुवाई कि जा रही है
बिज को उपचारित करने व जब फसल मे लट का प्रकोप कही ना कही दिखाई देने लगे तो योद्धा प्लस का समय पर स्प्रे करने कि जानकारी दी व सरपंच साहब गिरधारी लाल जी भिल व किसानो ने फसल उत्पादन के बारे मे अनुभव साझा किया ! कार्यक्रम के दोरान किसानों के साथ कृषि के बारे मे अनुभव एव जानकारी प्रतियोगिता कर विजेताओं को उपहार पारितोषिक भी दिऐ गये, इस अवसर पर किसान भेरू लाल रामपाल मुकेश देबी लाल अरविंद सिंह राणावत, आठुण सरपंच लादु लाल जाट , ,उप सरपंच प्रथ्वी सिह गुरला कारोई खेराबाद मंगरोप देवली भैसाकुडल आदि गांवों के किसान मोजुद थे!