पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच अलवर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग एवं चिकित्सा शिविर का हुआ समापन
रामगढ़, अलवर ,अमित कुमार भारद्वाज
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच अलवर इकाई के द्वारा दिनांक 18 से 20 अक्टूबर 2022 तक नेहरू पार्क में आयोजित तीन दिवसीय योग एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन सबसे पहले मां सरस्वती एवं पं दीनदयाल उपाध्याय जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं समारोह में पधारे मेहमानों का अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के संरक्षक आनंद अग्रवाल एवं मंच जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा के साथ मंच प्रदेश उपाध्यक्ष ईश भारद्वाज, डा आशीष गुप्ता, डा प्रमिला गुप्ता, हरीश कालरा,
राम प्रकाश गुप्ता, श्रीमति संगीता गौड़, भट्ट, पतंजलि परिवार से ब्रजमोहन पाठक, श्री हट्ठी सिंह, राम दयाल चौधरी, हरिओम शर्मा, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कार्य कारिणी सदस्य सुनील जैन, जितेंद्र गुप्ता श्रीमति सरोज डाटा , अशोक सरदाना , के के खंडेलवाल , मंच प्रवक्ता श्री विशन चंद शर्मा , मंच महामंत्री श्री विवेक खंडेलवाल , उपाध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा, टी एम वर्मा प्रमोद सैनी , कैलाश सिंह गिरिराज सैनी हरीश चंद्र यादव सुरेश सैनी , श्रीमती उर्मिला अग्रवाल अमर सिंह यादव विरमानी ऋषि राज शर्मा वी एल मिनोचा , मातादीन उपाध्याय के अलावा शहर के काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति एवं बुद्धिजीवी सदस्यो ने तीन दिवसीय निशुल्क योग एवं चिकित्सा शिविर में भाग लिया।
तीन दिवसीय योग एवं चिकित्सा शिविर में निशुल्क शुगर बी पी एवं वज़न की जांच की गयी एवं जांच के दौरान स्वस्थ पाये जाने वाले योग शिक्षक एवं अन्य स्त्री/पुरुष को मिशन स्वस्थ भारत के तहत स्वस्थ जागरूक नागरिक के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।