तीन थानों की पुलिस व प्रशासनिक लवाजमें की मौजूदगी में चरागाह की 80 बीघा भूमि करवाई अतिक्रमण मुक्त
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) जिले की थाणा ग्राम पंचायत के नीलवा गांव क्षेत्र स्थित 80 बीघा चरागाह भूमि को बुधवार को मुक्त करवा दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल व प्रशासनिक लवाजमा मौजूद रहा।
करेड़ा थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत थाणा के नीलवा गांव में करीब सौ बीघा भूमि पर अतिक्रमियों ने कच्चे बाड़े बना कर कब्जे कर लिये थे। इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। इसे लेकर आज तहसीलदार करेड़ा, करेड़ा थाना, आसींद और बदनौर थाना पुलिस के करीब दो दर्जन पुलिसकर्मियों ने चरागाह भूमि पर कच्ची दीवारें बनाकर कर अतिक्रमण कर बनाये गये बाड़ों को ध्वस्त कर करीब 80 बीघा चरागाह भूमि को शांतिपूर्वक तरीके से कार्रवाई से अतिक्रमियों में खलबली मच गई। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई कल भी जारी रहेगी। कार्रवाई में करेड़ा थाने के एएसआई ताज मोहम्मद व शिवपुर चौकी प्रभारी श्रवणकुमार विश्नौई भी मौजूद थे।