मेहरूकलां पंचायत उपचुनाव: क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही 8 मई को सरपंच पद का होगा उपचुनाव
मेहरू कलां (अजमेर, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) ग्राम पंचायत में उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हुई। पंचायत के सरपंच पद का 8 मई को उपचुनाव होगा । निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनावों को लेकर पंचायत क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई । 08 मई को मतदान के पश्चात ही मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।
10 दिसम्बर 2021 को उनका निधन होने से सरपंच का पद रिक्त हो गया। जिस पर राज्य सरकार ने बजरंग कुमावत को कार्यवाहक सरपंच नियुक्त किया था। मेहरू कलां में सरपंच पद सामान्य पद आरक्षित है। चुनाव घोषित होते ही चुनावी सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनावी घोषणा के साथ ही अजमेर जिले के सावर पंचायत समिति के मेहरू कलां में आठ मई को होने वाले सरपंच पद के उप चुनाव को लेकर गांव घरों में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। प्रत्याशी जोर शोर से चुनावी प्रचार प्रसार करने लगे हैं साथ हीं साथ जनसंपर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं
दिलचस्प पहलू ये है कि चुनावी दंगल को लेकर कई घरों का राजनीतिक तापमान काफी बढ़ गया। सूत्रों के अनुसार एक हीं पद के लिए पडौसी दो- महिला प्रत्याशी मैदान में आमने सामने होकर एक दुसरे को चुनौती देने का मानस बना रही हैं।
जानकारी के अनुसार तत्कालीन सरपंच दिवंगत महेन्द्र प्रताप सिंह की पत्नी जतन कंवर, पंचायत समिति सदस्य, कैलाश कंवर, पवन व्यास व युवा उम्मीदवार मनोज जैन भी चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहै है,
वही मगन कहार ने बताया की जातिगत समीकरणों के आधार पर कहार समाज भी एक जुट होकर अपना उम्मीदवार घोषित कर खड़ा करने का मानस बना रहा है,। सरपँच पद के लिए वास्तविक उम्मीदवारों की सूची 1 मई को नामांकन भरने के बाद ही स्प्ष्ट हो पाएगी, ज्यो ज्यो चुनावी तारीख नजदीक आती जा रही है संभावित उमीदवारों की धड़कनें भी बढ़ती जा रही है, बहरहाल सरपंच का ताज किसके सिर बंधेगा ये तो चुनाव परिणाम आने तक इंतजार करना होगा।