देवनारायण जयंती पर घोषित सार्वजनिक अवकाश मे निजी विद्यालय संचालको ने शिक्षा विभाग को दिखाया ठेंगा: मुख्यमंत्री के आदेशों की जमकर उड़ाई धज्जियां
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) राज्य सरकार द्वारा भगवान देवनारायण जयंती के उपलक्ष में राजकीय अवकाश घोषित किया गया लेकिन कामां क्षेत्र में निजी विद्यालय संचालकों द्वारा जमकर राज्य सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए निजी विद्यालयों का संचालन किया गया।शिकायत मिलने के बाद ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी मनोज चौहान ने टीम का गठन कर आदेश की पालना सुनिश्चित कराई गई।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को राज्य सरकार द्वारा भगवान देवनारायण जयंती के उपलक्ष में राजकीय अवकाश घोषित किया गया था लेकिन कामा क्षेत्र में जमकर निजी विद्यालय संचालकों द्वारा सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं पूर्व में भी भरतपुर जिला कलेक्टर द्वारा शीतकालीन छुट्टियां की गई थी तब भी निजी विद्यालय संचालक कलेक्टर के आदेशों को ताक पर रखकर निजी विद्यालयों का संचालन कर रहे थे जहां निजी विद्यालयों के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्यवाही की गई उसके बाद अब दोबारा से राजकीय अवकाश घोषित होने के बाद भी निजी विद्यालयों का संचालन हो रहा है अब देखने वाली बात यह है कि विभाग द्वारा किस तरीके से अजय सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले निजी विद्यालय संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हैं या सिर्फ नोटिस देकर ही मामले को रफा-दफा कर देंगे।