आवारा गौवंश से टकराकर स्कूटी सवार दिव्यांग घायल: भरतपुर रैफर
भरतपुर (राजस्थान /कौशलेंद्र दत्तात्रेय) बयाना भरतपुर रोड पर झुंडो के रूप में घूमने वाले आवारा गौवंश किसानों व आमजन सहित वाहन चालकों की जान के लिए भी मुसीबत बने हुए है। कई बार प्रशासन व संबंधित विभागों एवं गौशाला संचालकों व गौमाता के नाम पर राजनीती करने वाले लोगों को भी अवगत कराया गया है। किन्तु सभी एक दूसरे पर जिम्मा डालकर पल्ला झाड लेते है। आज भी बयाना भरतुपर रोड पर गांव विड्यारी के पास ऐसे ही आवारा गौवंशों की चपेट में आकर स्कूटी सवार दिव्यांग अधेड दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे वहां होकर निकल रहे एक राहगीर ने संभाला इसी दौरान इस रोड से अपनी कार से निकल रहे बयाना के उपकोषाधिकारी अमरसिंह मीणा ने दरियादिली व मानवीयता का परिचय देते हुए सडक पर तडप रहे इस घायल को उपचार के लिए अपनी गाडी से बयाना लाकर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल अधेड को जिला अस्पताल भरतपुर रैफर कर दिया गया। घायल अधेड सेवर थाना क्षेत्र के गांव धरमपुरा निवासी नवलसिंह पुत्र रामजीलाल बताया है। घायल की सहायता करने वाले उपकोषाधिकारी अमरसिंह मीणा व राहगीर कुंवरसिंह ने बताया कि घायल अधेड के परिजनों को भी फोन पर सूचना दे दी गई है।