ग्राम डेरा में श्मशान वाली पुलिया पर पैर फिसलने से नदी में गिरे अधेड़ की हुई मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौपा
ग्रामीणों ने उपखण्डाधिकारी थानागाजी से उक्त रास्ते पर नीचे नाले लगा बड़ी पुलिया निर्माण की मांग की
थानागाजी (अलवर, राजस्थान) थानागाजी के गांव डेरा निवासी अर्जुन कुम्हार पुत्र सेडूराम कुम्हार उम्र लगभग 45 वर्ष की कल शाम ग्राम डेरा में श्मशान वाली पुलिया पर पैर फिसलने से नदी में गिर जानेअधेड़ की हुई मौत हो गई ।मौके पर मौजूद ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार बीते दिन 6 अगस्त को को सायं करीब 6 बजे मृतक अर्जुन बामनवास चौगान से खेतो से होकर आ रहे कच्चे रास्ते से घर लौट रहा था रास्ते मे गांव डेरा की ओर आते हुए ग्राम डेरा में श्मशान वाली पुलिया पर पैर फिसलने से नदी में गिर गया और अपने आप को संभाल नहीं पाया और उठने में असमर्थ रहा और रात भर नदी के गहरे पानी मे पड़ा रहा वही दूसरी और जब अर्जुन देर रात तक घर नही पहुंचा तो ग्राम वासियों तथा परिवार वालों ने अर्जुन को सब जगह ढूंढा तलाश किया,सुबह करीब 7 बजे जब आस पड़ोस के खेतों वाले लोग व गांव से शौच आदि आये लोगो ने उस शमशान वाली पुलिया से कुछ दूर नदी के किनारे मृतक अर्जुन का रुमाल पड़ा देखा तो गांव में परिजनों व ग्रामीणों को बताया,परिजनों के साथ आये ग्रामीण मोहरपाल मीणा, रामकरण कुम्हार,रामफूल कुम्हार,कैलाश चंद पटेल, कालूराम बलाई,सीताराम मेवाल,,मंगलराम,कुम्हार,महेश कुम्हार,तेजराम कुम्हार सहित अनेको लोगो ने मौके पर पहुँच मृतक अर्जुन के शव को नदी से निकाल कर स्थानीय ग्राम पंचायत अंगारी सरपँच,पटवारी,थानाधिकारी व उपखण्डाधिकारी को फोन से सूचना दी गई,
जिसके बाद उपखंडाधिकारी डॉ नवनीत कुमार के साथ ही हल्का पटवारी सीताराम गुर्जर,कजोड़मल बुनकर,उपखण्ड कार्यालय कार्मिक चेतन शर्मा,सिविल डिफेंस से उखपखंड अधिकारी के साथ टीम,अनुराग शर्मा,भरतराम शर्मा,विजेंद्र सैनी,लोकेश मीणा तथा सथानीय थाना पुलिस से मय जाप्ते थानाधिकारी रामजीलाल मीना मौके पर पहुंचे।थानाधिकारी रामजीलाल मीना के साथ हैडकोंस्टेबल रमेश चंद मीना व कांस्टेबल केदार ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों व मौके पर ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेकर पंचनामा बनाकर मृतक के शव को सीएचसी थानागाजी ले जाकर चिकित्सको की टीम से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौपा।
मौके पर जुटे सैकड़ो ग्रामीण-उपखण्डाधिकारी को बताई पीड़ा----उक्त घटना की सूचना पर मौके घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई,ग्रामीणों ने मौके पर उपखण्डाधिकारी डॉ नवनीत कुमार को उक्त नदी पर आगे चलकर पंचायत के द्वारा बनाए गए एनिकट डैम की भी जानकारी देकर उस एनीकट को दिखा के बताया कि पहले गांव डेरा की शमशान वाली नदी में एनीकट की दीवारें नाममात्र थी लेकिन अभी उक्त दीवारों को पँचायत द्वारा 3 फीट ऊंची करवा दिए जाने से एनीकट में पानी का ठहराव होने लगा जिसके कारण उक्त नदी से बामनवास की ओर जाने वाला रास्ता पानी से ढक जाता है,पानी भर जाने से नजर नही आता,रास्ते के दिखाई नहीं देने से आए दिन शमशान वाली नदी के रास्ते में रास्ता पार करते समय पशु आदि गिरते रहते हैं लेकिन आज उक्त नदी ने एक आदमी को लील लिया।
ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण की मांग की---मोके पर जूटे सैकड़ो ग्रामीणों ने उपखण्डाधिकारी थानागाजी से उक्त रास्ते पर नीचे नाले लगा बड़ी पुलिया निर्माण की मांग की है।
एसडीएम ने महिलाओ बच्चो को इस ओर आने पर रोक लगा,कांटे बाड़ रास्ते को बंद करने के निर्देश दिए- मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी डॉ नवनीत कुमार ने ग्रामीणों की पीड़ा समस्या का जल्द समाधान का आश्वाशन देते हुए ग्रामीणों से नदी मे से गुजरने वाले रास्ते को लेकर आए दिन बारिश के दिनों में होने वाली परेशानी से निजात पाने के लिए अस्थाई समाधान के रूप में जब तक कोई पक्का निर्माण नहीं होता है तब तक पटवारी हल्का को मौके पर
कांटे बाड़ आदि लगा रास्ते को पूर्णतया बंद कर देने निर्देश दिए,साथ ही ग्रामीणों को उक्त रास्ते की और किसानों के अन्य किसी को नही आने देने व छौटे बच्चो महिलाओ को इधर इस रास्ते की और आने पर पूर्ण पाबंदी लगाने के निर्देश दिए है।
रिपोर्ट :--बीएस पारीक थानागाजी