चिड़वाई में रामलीला का हुआ उद्घाटन: भगवान श्री राम के आदर्शो पर चलें -सुरा
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/अमित कुमार भारद्वाज) ग्राम चिड़वाई विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ में निर्मल प्रकाश सुरा प्रदेश अध्यक्ष मुख्य अतिथि द्वारा रामलीला का भव्य उद्घाटन किया गया रामलीला कमेटी द्वारा निर्मल सुरा एवंप्रताप ओड अन्यसभी का माला पहना कर साफा बांधकर स्वागत किया गया। रामलीला मंच के उद्बोधन करते हुए सुरा ने कहा की श्री रामचंद्र जी के आदर्शों पर चलने के लिए हमें बच्चों को संस्कार देने चाहिए ।अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए तथा समाज को एक अच्छी दिशा की ओर मार्गदर्शन देने के लिए युवाओं को अब उठ खड़ा होने की आवश्यकता है हमारा धर्म हिंदुत्व धर्म है ।सनातन धर्म राष्ट्र हित के लिए समाज हित के लिए और बच्चों के सद मार्ग के लिए सनातन धर्म अपनाना नितांत आवश्यक है क्योंकि हमारे पूर्वज राजा भागीरथ ,राजा सगर महाराज, राजा हरिश्चंद्र ,यहां तक कि महाराणा प्रताप जी हमारे वंशज से जुड़े हुए हैं। माता सीता की तरह एक आदर्श नारी का रूप होना चाहिए। भाई लक्ष्मण की तरह होना चाहिए ।यह बार-बार जो हम प्रतिवर्ष रामलीला का आयोजन करते हैं मात्र उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए करते हैं ।यह खेल नहीं है हमारे धर्म ग्रंथ को जीवन में उतारने का एक माध्यम है कलयुग में रामायण और महाभारत हमारे दो सनातन धर्म के ग्रंथ है इन के माध्यम से इस संसार को सदमार्ग की ओर चलाया जा सकता है। यदि हमारा घर खुशहाल होगा। हमारा गांव खुशहाल होगा निश्चित है तभी हमारा राष्ट्र खुशहाल हो सकता है ।और वह तभी है जब हमारे हिंदुत्व की हम रक्षा कर सकते हो। राष्ट्रकी सुरक्षा कर सकते हो ।एक सैनिक बॉर्डर पर रक्षा कर सकता है किंतु दुश्मन आज बॉर्डर से ज्यादा घर के अंदर है उनसे निपटने के लिए हमें क्षत्रिय धर्म का पालन करना एवं हिंदुत्व की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है उसके लिए हमें हर पल हर समय तैयार रहना होगा। आप जानते हैं चारों तरफ देश में सर तन से जुदा आदि के नारे लगाए जाते हैं और राष्ट्र विरोधी गतिविधियां देश में बहुत ही जल्दी से पैर पसार रही है उन पर रोक लगाने के लिए हमें अब घर घर हिंदुत्व की स्थापना करनी होगी ।घर-घर में भजन कीर्तन पूजा आदि पर बच्चों को मार्ग प्रशस्त करना होगा