किसानो के हको के साथ कुठाराघात: पेयजल समस्या के निदान के लिए किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर के पदाधिकारियो ने संभागीय आयुक्त से की मुलाकात
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खा) किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर के किसान नेताओ ने जोधपुर संभागीय आयुक्त से मुलाकात कर जंवाई जल वितरण के बारे में विस्तृत चर्चा कर जंवाई जल बंटवारे के लिए जल्द बैठक बुलाने का आग्रह किया।
साथ संभागीय आयुक्त को बताया कि जलदाय विभाग द्वारा जंवाई के पेयजल के लिए मिथ्या एवं भ्रमित आंकडे पेश कर किसानो के हको के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। किसान संघर्ष समिति द्वारा सुमेरपुर से पाली जंवाई जल की मांग को लेकर पैदल यात्रा से भी अवगत करवाते हुए कहा कि पाली जिले में पेयजल समस्या के निदान के लिए स्थाई समाधान होना चाहिए जिससे जंवाई बांध भर जाने के बावजूद भी किसानो को सिंचाई के पानी लिए परेशानियो का सामना नही करना पडे।
किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियो ने बताया कि जंवाई के जल पर कंमाड क्षेत्र के किसानो का हक है जिसे हम लेकर रहेंगे। किसानो के हको के साथ कुठाराघात किसी भी सुरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस मौके पर जयेन्द्रसिह गलथनी, रधुवीर सिह, बिसनसिह, नरपत सिह मदेरणा, उमा शंकर मुंदडा, चेलाराम कुमावत, प्रताप सिह बिटिया, भंवरसिह चौधरी, हितेंद्र सिह बिसलपुर, भंवरसिह राजपुरोहित सहित किसान नेता उपस्थित रहे।