हलैना में 23 को ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन :कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव होंगे मुख्य अतिथि
वैर ,भरतपुर ,राजस्थान(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव एंव वैर पंचायत समिति प्रधान के प्रयास से वर्ष 2021 के बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्रॉमा सेंटर की सौगात दी,जिसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर 23 जुलाई 2023 को इस भवन का उद्घाटन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैर विधानसभा के विधायक एव पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव होंगे। जब कि अध्यक्षता पंचायत समिति वैर प्रधान साक्षी दीपक कुमार करेंगे। तोताराम गुर्जर प्रधान, पूर्व उप प्रधान महेश मीणा,सरपंच दीपेश कुमार, पूर्व सरपंच लखमी सिंह, भूमि दान देने वाले पूर्व सरपंच वासुदेव गोयल,ओम प्रकाश गुप्ता,योगेश गुप्ता, पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री जाटव के मीडिया प्रभारी ऋषि बदनपुरा, आदि मौजूद रहेंगे। सरपंच दीपेश कुमार ने बताया कि 23 जुलाई को राजकीय ट्रोमा सेंटर उद्घाटन समारोह होगा और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव होंगे। इस दिन ढोला गायन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। एनआरएचएम के अधिशासी अभियंता लोकेंद्र गुप्ता ने बताया कि राजस्थान सरकार ने ट्रोमा सेंटर भवन को 140 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया और वर्ष 2023 में यह भवन बनकर तैयार हो गया। इसके अलावा ट्रोमा सेंटर के पास नवीन भवन राजकीय सामुदायिक अस्पताल को 550 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया। यह भवन भी अगस्त माह में तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रोमा सेंटर तथा राज. सामुदायिक अस्पताल को भूमि दान में पूर्व सरपंच वासुदेव प्रसाद गोयल ने दी। साथ ही चारदीवारी निर्माण को कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने विधायक कोष से 20 लाख रुपए दिए,चार दीवारी निर्माण वैर पंचायत समिति के द्वारा कराया जाएगा।