राज्य स्तरीय कुश्ती दंगल का आगाज: 25-27 फरवरी तक मीनल काॅलेज काँवट में होगा आयोजित
कांवट (झुञ्झुनु,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) 25 फरवरी से मीनल डिफेंस एकेडमी में राज्य स्तरीय कुश्ती दंगल का शुभारम्भ होने जा रहा है। जिसमें 55 किग्रा. से 110 किग्रा. फ्री स्टाईल कुश्ती, 57 किग्रा. से 125 किग्रा. ग्रीकों में पुरूष एवं महिला वर्ग में 50 से 76 किग्रा. वजन में समस्त राजस्थान के पहलवान भाग लेंगें। जिनकी जन्मतिथि 2003 से 2006 के मध्य होगी। उक्त प्रतिभागी विजेता होने पर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगें। इसमें विजेता पहलवानों का कैरियर निर्माण होना भी निश्चित रहेगा।
इस अवसर पर काॅलेज निदेशक डाॅ. नरेन्द्र पाल लाम्बा तथा सचिव हरलाल कुड़ी ने बताया की दंगल के उद्घाटन समारोह में शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति भागीरथ सिंह बिजारणीया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगें। प्रदेश सरकार में पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगें तथा विशिष्ट अतिथि राजस्थान काॅलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. जगदीश प्रसाद व सुल्तान सिंह पलसानियां कोर सर्किल हेड ऐयू बैंक होंगें। उक्त कुश्ती दंगल 25 से 27 फरवरी तक अनवरत तीन दिवस तक जारी रहेगा। 26 फरवरी 2023 कार्यक्रम के मुख्य आकर्षक सुभाष मील और प्रेम सिंह बाजौर होंगें। दंगल का समापन समारोह 27 फरवरी दोपहर 12ः30 बजे मुख्य अतिथि अशोक चांदना युवा मामले एवं खेल मंत्री राजस्थान सरकार तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सीकर जिला कलेक्टर डाॅ. अमित यादव करेंगें। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षक आशुसिंह सुरपुरा होंगें।