माता सीता की तरह अग्नि परीक्षा देकर जेल से बाहर आई प्रधान माया गुर्जर:- चौधरी
जेल के बाहर आते ही क्षेत्र में समर्थको ने किया भव्य स्वागत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के अथक प्रयासों के बाद में माया गुर्जर आई जेल से बाहर
जयपुर से नंगली तक जगह जगह हुआ स्वागत, चंवरा तिराहे पर टोडी सरपंच झिमकोरी ने किया स्वागत
गुढ़ागौड़जी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ चौथमल शर्मा) पंचायत समिति की प्रधान माया गुर्जर एसीबी की कार्यवाही के बाद से जेल में थी। सोमवार देर सांय को प्रधान माया गुर्जर ज्यों ही जेल से बाहर आई तो समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रधान का जयपुर से लेकर उनके गांव तक जगह-जगह माला पहनाकर व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। प्रधान माया गुर्जर को पिछले एक महीने पहले सीकर एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था। प्रधान माया गुर्जर पर ठेकेदार का बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था। प्रधान माया के देवर भोलाराम गुर्जर को 50हजार नगदी लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। पंचायत समिति के विकास अधिकारी रहे बाबूलाल रैगर को भी एसीबी की टीम ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया था। करीब एक महीने बाद शुक्रवार को पंचायत समिति प्रधान माया गुर्जर की हाई कोर्ट ने जमानत अर्जी मंजूर की। जिसके बाद में सोमवार को प्रधान माया जेल से बाहर आई। प्रधान माया गुर्जर को बाहर लाने में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। चौधरी प्रधान की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में ही मौजूद रहे। सोमवार को पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी जयपुर में स्तिथ जेल से प्रधान को लाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। बाद में प्रधान माया गुर्जर का जयपुर से लेकर उनके गांव नंगली तक दर्जनों जगह स्वागत हुआ। माया गुर्जर माया बनकर जेल गई थी अग्नि परीक्षा देकर सीता बनकर बाहर आई है। अधर्म और अन्याय के खिलाफ लड़ने का काम करेंगे। माया गुर्जर अब शेष बचे कार्यकाल में ऐतिहासिक व जनता के विकास करने का नया प्रण लेकर आई है। बाबा साहब द्वारा बनाए गए कानून ने हमे अन्याय के खिलाफ लड़ने का साहस प्रदान किया है। और ना ही एसीबी के फर्जी सबूतों को कानून ने नकारा है। माया गुर्जर जीती है, आगे भी जीतेंगे, पूरे प्रकरण में माया बाई इज्जत बरी आयेगी।
प्रधान माया गुर्जर के जेल से बाहर आने के बाद में क्षेत्र के भैरूघाट पहुंची तो प्रधान माया गुर्जर गाड़ी से नीचे उतरते ही सुबक सुबक कर रोने लगी। प्रधान माया गुर्जर के ये आंसू कुछ बयां कर रहे थे.? प्रधान के ये आंसू उनके साथ हुए अन्याय के खिलाफ एक महीने की लंबी जंग जीतने के बाद में क्षेत्र में पहुंची तब आ गए। प्रधान के साथ में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी भी थे। प्रधान के स्वागत में क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
प्रधान माया गुर्जर व पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का जयपुर, चौमू, रिंगस, तिवाड़ी की ढाणी, बागोरा, भैरूघाट, छापोली, मंडावरा, ताल, जहाज, मनकसास, खो, गुड़ा, पौंख, किशोरपुरा, चंवरा टोडी गुढ़ागौड़जी समेत सैकड़ों जगह पर स्वागत हुआ। प्रधान माया गुर्जर के जेल से बाहर आने पर सबसे पहले रिंगस में स्तिथ भैरूजी मंदिर में जाकर दर्शन किए। व उनके खिलाफ कूट रचित कार्यवाही में लिप्त लोगों को सद्बुद्धि देने व क्षेत्र की जनता की खुशहाली की मन्नत मांगी।
सैनी,जुलुस के द्वारा गुढा पहुचने पर जबरदस्त स्वागत किया गयामाया गुजर टोडी सरपंच झीमकोरी मूंड के गले मिली शुभकरण चौधरी ओर माया ने टोडी सरपंच झिमकोरी मूंड से चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया, उनके नेतृत्व मे किए गये स्वागत के समय प. स. सदस्य सरोज मूंड, विजेंद्र मूंड, बबलू मूंड , बल्ला राम सैनी, अशोक खेदड़ , परमेंदर, रोहिताश दुड़ीया, पृदीप अगृवाल , बीरबल कुमावत, नरेश स्वामी सहित कई लोग थे l