अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय भूमि का निरीक्षण: हलैना से तीन किमी दूर बनेगा विद्यालय
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र) पीडब्लूडी कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने साल 2023 के बजट धोषणा के तहत वैर विधानसभा क्षेत्र में खुल रहे अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण करने को कस्बा हलैना से करीब तीन किमी दूर गांव चक खेड़ली मन्दिर-खेरली गुर्जर मध्य भूमि का निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री जाटव के साथ प्रशासन एव क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। क्षेत्रीय विधायक एव कैबिनेट मंत्री जाटव ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस वर्ष के बजट में निर्वाचन क्षेत्र को अनेक सौगात दी।सौगात में वैर विधानसभा क्षेत्र का अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय शामिल है। ये अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय पोखरी 30 करोड़ रु का बजट है। जिस बजट से बच्चों के आवासीय क्वार्टर,खेल मैदान, कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला आदि का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि इस आवासीय विद्यालय के लिए हलैना से करीब 3 किमी दूर गांव आजादपुरा,चक खेड़ली, खेरली गुर्जर,रमासपुर, नगला धरसोनी,खरबेरा, नगला खरबेरा के पास भूमि चयन किया गया है।अनुसूचित जाति विद्यालय के लिए करीब 40 बीघा भूमि अधिकृत की जाएगी । भरतपुर संभाग का सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय होगा। आवासीय विद्यालय में भरतपुर, धौलपुर ,सवाई माधोपुर, करौली, दोसा,अलवर ,जयपुर सहित अन्य जिले के अनुसूचित जाति के बच्चे पढ़ेंगे। पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव के द्वारा इस विद्यालय को चिन्हित की जा रही भूमि निरीक्षण के समय उपखंड वैर के एसडीएम मुनिदेव यादव, तहसीलदार ,नायब तहसीलदार, गिरदावर और हल्का पटवारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।