एडीजे कोर्ट की मांग के लेकर रामगढ़ मे धरने पर बैठे वकीलों से मिलने पहुंचे मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर रामगढ़ बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरने को नवे दिन हो गया । धरने पर बैठे आक्रोशित वकीलों ने 5 दिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन जताया था । वकीलों की मांग थी कि सबसे पुरानी तहसील होने के बावजूद भी सरकार के आखिरी बजट में रामगढ़ को एडीजे कोर्ट क्यों नहीं दिया गया । विधायक ने लॉलीपॉप देते हुए एडीजे कैंप कोर्ट को मंजूर करवा दिया था । इसको लेकर वकीलों में भारी आक्रोश था । आज नवे दिन मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान तहसील रंगमंच पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में पहुंचे । जुबेर खान ने वकीलों से वार्तालाप के दौरान कहा कि मेरी पूरी उम्मीद रहेगी कि रामगढ़ में एडीजे कोर्ट खोला जाए । एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में वार्तालाप हुई थी । जुबेर खान की बातों से वकीलों में सहमति बनी और मीटिंग करने के बाद निर्णय लिया गया कि धरना खत्म नहीं किया जाएगा सांकेतिक धरना तब तक चलता रहेगा जब तक एडीजे कोर्ट की मांग पूरी नहीं होगी ।