श्रद्वा व उत्साह से मनाया सुहागिनो का पर्व
बयाना भरतपुर
बयाना,04 नवम्बर। अखण्ड सौभाग्यवती व सदासुहागन का महापर्व करवा चैथ महोत्सव बुधवार को श्रद्वा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुहागन महिलाओ ने दिन भर निर्जलाव्रत रखकर अपने सुहाग व परिवार की सुख समृधि और दीर्घ आयु होने की कामनाऐ की। दोपहर के समय महिलाओ ने 16 श्रंगार कर सामूहिक रूप से चैथ माता की कथा सुनी व पूजन किया। और अपने से बडी महिलाओ व अपने पतियो के चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त किया। रात्रि के समय आसमान में चांद निकलने पर चांदमा के दर्शन करते हुऐ जलअपर्ण किया । जिसके बाद महिलाओ ने अपने पति के हाथ से पानी पीकर निर्जलाव्रत खोला और भोजन ग्रहण किया। करवा चैथ के पर्व लेकर पिछले तीन दिनो से बाजारो में काफी गहमागहमी और रौनक छाई हुई थी महिलाओ ने सोलह श्रृंगार सामिग्री व करवा और फल मिठाईयो सहित नई साडियो आदि की जमकर खरीददारी की। काफी लम्बे अर्से बाद बाजार में बुधवार को रौनक देखने को मिली।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,