उपखंड नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चतरपुरा में महंगाई राहत शिविर
नारायणपुर,अलवर(भारत कुमार शर्मा)
प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित। शिविर मे रजिस्ट्रेशन कराने वालों की अपार भीड़ जागरूकता और प्रचार-प्रसार के कारण चतरपुरा कैंप में देखने को मिल रही है भारी भीड़ हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन के माध्यम से समझाया जा रहा है विशेष रूप से 7 योजनाओं का लाभ प्राप्त कर खुशी महसूस कर रहे हैं मुख्य रूप से जो गैस रजिस्ट्रेशननहीं हो पा रहा थासमस्याआ रही थी एसडीएम ने वहां संबंधित अधिकारी को बुलाकर के सुधार करवाया इस कार्य में मुख्य रूप से जलदाय विभाग समाज कल्याण विभाग राजस्व विभाग चिकित्सा विभाग सबसे विशेष सहयोग कहा जाए तो शिक्षा विभाग का रहा पीओ योगेश डा चोलिया ने बताया कर्म ही पूजा है जितनी जल्द आम जनता की पीड़ा इस योजना के माध्यम से जुड़े गी उतना ही लाभ होगाशिक्षा विभाग कदम से कदम मिलाकर साथ चलेगा इस मौके के ऊपर उपखंड अधिकारी सुनील कुमार उप तहसीलदार शिवानी शर्मा एसीबी यो इंद्राज गुर्जर जलदाय विभाग aen युवराज सैनी पंचायत राज कर्मचारी राजेश शर्मा एवं समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर दे रहे हैं विशेष बात यह देखने को मिली की एक सहायक कर्मचारी राम सिंह सैनी समझाइश करते हुए योजनाओं के बारे में समझाते देखे गए सहयोग एक अच्छी और सार्थक पहल महंगाई राहत से चतरपुरा सीधी रिपोर्ट