भुगतान ना मिलने से गरीबों को भोजन कराने वाली रसोई हुई बंद
रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के कस्बा अलावडा में चलने वाली अन्नपूर्णा रसोई बंद कर दी गई है। रसोई घर में कार्य करने वाली महिला अनीता शर्मा और पूजा शर्मा ने बताया कि एनजीओ राजिविका के माध्यम से यह रसोई अक्टूबर माह से संचालित है और हमें यंहा कार्य करते हुए पांच माह हो गए हैं अभी तक केवल एक अक्टूबर माह का ही भुगतान हुआ है।
उसके बाद चार माह का भुगतान नहीं मिला है जबकी इस बारे में हमने निरीक्षण पर आए विकास अधिकारी,तहसीलदार, एसडीएम को समय समय पर अवगत कराया और विकास अधिकारी को लिखित रूप से दिया तो उन्होंने कहा कि जिस संस्था को टैंडर दिया गया है वो ही हमें लिखित में देगा तो हम आगे डिमांड भेज देंगे। इसके बाद हमने एनजीओ राजिविका की सीएलएफ निशा चौला को भी भुगतना दिलाने के लिए लिखित में पत्र दिया उसके बावजूद हमें भुगतान नहीं मिला इससे परेशान हो हमने रसोई बंद रखने का निर्णय ले ताला नहीं खोला जिससे नियमित भोजन करने वाले लोगों को भूखे पेट लौटना पड़ा हमने उन्हें अपनी मजबूरी बताई तो वह वापिस लौट गए।
अन्नपूर्णा रसोई में नियमित भोजन करने वाले विद्युत घर और सीएचसी पर संविदा पर कार्य करने वाले व अन्य अशोक कुमार, मोहित पीताम्बर, अंकुर ने बताया कि हम यंहा नियमित भोजन मिलने के कारण घर से भोजन नहीं लाते यंही पर भोजन कर लिया करते हैं लेकिन आज हमें दिनभर भूखे पेट रहना पड़ेगा। और कार्य करने वाले श्रमिक को जब भुगतान नहीं मिलेगा तो कब तक काम करेगा। इस बारे में विकास अधिकारी बाबूलाल मीणा से बात की तो उन्होंने बताया कि इनकी मांग जायज है दो माह का भुगतान डलवा दिया है बाकी भी दिलवा दिया जाएगा रसोई को शुरू करने के लिए अभी बात करता हूं।
- राधेश्याम गेरा