प्रभावशाली लोग राइजिंग लाइन मे अवैध कनेक्शन कर खेतों मे कर रहे सिंचाई, ग्रामीणो ने की कार्यवाही की मांग
बर्डोद (अलवर, राजस्थान) बर्डोद समीपवर्ती ग्राम पंचायत माजरी खोला मे कुछ प्रभावशाली लोगो द्वारा राइजिंग लाइन मे अवैध कनेक्शन कर अपने खेतो मे सिंचाई करने का मामला सामने आया है। राइजिंग लाइन मे अवैध कनेक्शन कर,अपने खेतों मे सिंचाई करने से ग्राम पंचायत माजरी खोला मे पेयजल किल्लत बनी हुई है। वहीं ग्रामीणो की पेयजलापूर्ति के लिए बनवाई गई पानी की टंकिया करीब एक सप्ताह से अधिक समय से सूखी पडी हुई है। जिसके कारण ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है।
ग्राम माजरी खोला के गिरधारी यादव, दयानंद, विजय पंच, नरेश मास्टर, महावीर, रमेश चंद, सहित अन्य ग्रामीण लोगो ने बताया की एक तो अघोषित विधुत कटौती के कारण पानी नही आता है। और ग्राम के ही कुछ प्रभावशाली लोगो ने राइजिंग लाइन मे अवैध कनेक्शन कर रखे है। जिसके कारण पानी टंकियो तक पहुचता ही नही है। हम लोगो ने स्थानीय सरपंण को भी अवगत करवाया है। लेकिन उनका इस और कोई ध्यान नही है। ग्रामीणो ने प्रशासन के अधिकारियो से प्रभावशाली लोगों पर सख्त कार्यवाही कर पेयजल की हो रही समस्या को दुरूस्त करने की मांग की है।
पंकज बडगुजर (एसडीएम मुंडावर) का कहना है कि राइजिंग लाइन मे अवैध कनेक्शन कर खेतो मे सिंचाई करना कानूनन गलत है। अभी सरपंच, एंव अधिकारीयो को निर्देशित कर मौका दिखवाते है।
अनील शर्मा (सरपंच ग्राम पंचायत माजरी खोला) का कहना है कि:- . राइजिंग लाईन मे अवैध कनेक्शन करने की सूचना ग्रामीणो ने दी है। अभी बाहर हु। शाम को जाकर देखता हु।