प्रशासन गांवो के संग व महंगाई राहत केम्प का अवलोकन कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
झितड़ा,पाली (बरकत खाँ )
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई ने रोहट उपखंड क्षेत्र के झितड़ा गांव में आयोजित प्रशासन गांवो के संग व महंगाई राहत केम्प का अवलोकन कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किये।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने ऐतिहासिक जनकल्याणकारी योजनाओं लागू की है, महंगाई राहत कैम्पो से आमजन में उत्साह है। जिनमे पंजीकरण के बाद बचत, राहत, बढ़त की सोच साकार हो रही है, कैम्पो में आने वाले लोग खुश होकर माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर रहे है। एक और केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देशभर में महंगाई बढ़ रही है जिससे लोग परेशान है, वंही दूसरी और राजस्थान में महंगाई राहत केम्प आमजन के लिए संजीवनी का काम कर रहे है। इसके साथ ही सुकरलाई ने क्षेत्र में पिछले चार वर्षों में हुए विकास कार्यो पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जिला आयोजना समिति के सदस्य प्रकाश सांखला, डीएमएफटी सदस्य हेमाराम पटेल, पाली नगर परिषद के पार्षद अमीन अली रंगरेज, पंचायत समिति सदस्य डूंगाराम सीरवी, रमेश पटेल, स्थानीय सरपंच दिलदार खान चौहान, खुंडावास सरपंच राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।