आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अध्यापकों को प्रशिक्षण में दी गई जानकारी
कठूमर,अलवर ( अशोक भारद्वाज)
कठूमर उपखंड मुख्यालय पर राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अध्यापकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण में चौथे दिन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह कुशवाहा व प्रधानाचार्या विराज चौहान की मौजूदगी में केआरपी किंतो बाई मीणा व विजया यादव ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मेंटोर टीचर प्रशिक्षण में प्रथम दिन आंगनबाड़ी और विद्यालय समन्वय के कारण, दूसरे दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और मेंटोर टीचर के कार्य एवं दायित्व,रचनात्मक गतिविधियां, तीसरे दिन 0-6 व6 से 8 वर्ष तक के बच्चों का विकास, रचनात्मक कार्य तथा चतुर्थ दिन बालको का सामाजिक व संवेगात्मक कौशल विकास के बारे में जानकारी दी गई।
वही छोटे बच्चों की पूर्व प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करना व जो बच्चे अनौपचारिक माहौल से निकलकर विद्यालय के वातावरण में आते हैं उनके बीच की मुख्य कड़ी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता होती हैं। जिन के सानिध्य में बच्चा 3 से 6 साल तक शिक्षा प्राप्त करता है और हमारा उद्देश्य है 6 साल की शिक्षा प्राप्त करके घर और स्कूल के बीच सामंजस्य बैठा सके और घर के माहौल को छोड़कर स्कूल के वातावरण से जुड़ पाए। जिससे प्रारंभिक शिक्षा नामांकन में शत-प्रतिशत वृद्धि हो सके और गर्भावस्था के समय से ही महिलाओं का पूरा ब्यौरा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास रहता है और आंगनबाड़ी से शिक्षा प्राप्त कर आगे ड्रॉप आउट करने वाले विद्यार्थियों की जानकारी से ड्रॉपआउट बच्चों को पुनः स्कूल से जोड़ने हेतु 112 संभागीयो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।