शिव मंदिर सेवा समीति सदस्यों द्वारा कांवडियों की सेवा और विश्राम के लिए शिविर का विधिविधान से पूजा अर्चना के साथ किया शुभारंभ
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ क्षेत्र के कस्बा अलावडा में आज प्रातः दस बजे शिव मंदिर सेवा समीति सदस्यों द्वारा कांवडियों की सेवा और विश्राम के लिए शिविर का विधिविधान से पूजा अर्चना के साथ शिविर लगाया । जिसमें आज ही लक्ष्मण गढ क्षेत्र के बिचगांवा और आसपास के गांवों से 35 सदस्य दल हरिद्वार से पैदल अपने अपने गांवों के शिव मंदिरों में गंगाजल की कावंड चढाने के लिए लाते समय अलावडा़ में लगे शिविर में शाम पांच बजे के लगभग पंहुचे।
यंहा शिविर सेवा समीति सदस्यों द्वारा सभी कांवडियों की कावंड बल्लियों पर सुरक्षित रखवा विश्राम करने की व्यवस्था करते हुए सर्व प्रथम कोल्ड्रिंक आदी से जलपान करा फलाहार दिया। उसके पश्चात सभी कांवडियों की पसंद अनुसार भोजन की व्यवस्था कर भोजन कराया।
कांवडियों के दल में सबसे उम्र दराज नवल सिंह चौहान ने बताया कि हम और हमारे आसपास के गांवों से 35 सदस्यों का दल हरिद्वार कावंड लेने गया था। वापसी में पैदल कावंड लेकर चल रहे हैं। आज शाम हम अलावडा के शिविर में विश्राम करने के पश्चात प्रातः तीन चार बजे यंहा से प्रस्थान कर जाऐंगे। फिर दस ग्यारह बजे तेज धूप होने पर जंहा भी शिविर में विश्राम करने की व्यवस्था होगी वंहा विश्राम करते हुए 14 जुलाई की शाम तक अपने गांव में लगे शिविर में पंहुच जाऐंगे और 15 जुलाई को कावंड की गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का जला अभिषेक करेंगे ।