अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष: महिला नर्स शर्मा के सेवा-जज्बे को सलाम
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कांवट निवासी संतोष शर्मा, जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांवट में सीनियर महिला नर्सिंग कर्मी (एलएचवी) पद पर कार्यरत है शर्मा चिकित्सा क्षेत्र के साथ साथ मानव सेवा, प्रकृति प्रेमी, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों तथा गरीबों की सेवा का अनुपम उदाहरण है शर्मा कस्बे के राजकीय विद्यालय बापू बस्ती जुगलपुरा जो कि आसपास के क्षेत्र का सबसे ज्यादा जरूरतमंद विधालय हैं, इसमे पढ़ने वाले मासूम बच्चों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है स्कूल के मैदान में अनेक वृक्षारोपण, ट्रीगार्ड, पंखे, दरी आदि की व्यवस्था अपने खर्चे से करती है,,,,साथ ही हर महीने मे एक बार अपनी नौकरी से समय निकालकर स्वयं के खर्चे से बच्चों को अपने हाथो से पोषाहार बना कर खिलाती हैं व स्वयं भी इनके साथ ही भोजन करती है,,,, हर दूसरे साल बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए स्वेटर, टोपे, जुते-जुराब, आदि वितरित करती है किसी भी धार्मिक आयोजन व परिजनों के जन्म दिवस भी इन्ही के साथ मनाती है और बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित करती है, इन्ही के सेवाभाव से आज स्कूल मे नामांकन 30 से बढ़कर 86 हो गया है अपनी नौकरी के 26 वर्षो की सेवा में हज़ारों सुरक्षित प्रसव (नॉर्मल डिलीवरी) करवा चुकी है तथा कोरोनाकाल मैं अपनी जान की परवाह किए बिना आइसोलेशन वार्डो का निरीक्षण,होम आइसोलेट मरीजो की होम विजिट,कोरोना टीकाकरण सुपरविज़न तथा अन्य कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाई है। धार्मिक कार्यों में 1995 से गायत्री परिवार से जुड़ने के बाद अनेक हवन यज्ञ आदि करवाए हैं तथा प्रत्येक रविवार को गृह गृह 1100 गायत्री यज्ञ का संकल्प पूरा करने में लगी हुई है,,महिला सशक्तिकरण में भी गायत्री शक्तिपीठ की महिला मंडल अध्यक्ष पद पर विराजमान है शर्मा को अनेकों बार कई संस्थाओ, एसडीएम, तहसीलदार, बीसीएमओ द्वारा भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है कांवट मे कोविड केयर सेंटर खुलवाने मे सर्वप्रथम महिला योगदान श्रीमति शर्मा की अहम भूमिका थीसमस्त ग्रामजनता व कांवट सरपंच मीना सैनी व जुगलपुरा सरपंच कैलाश मीणा इनके कार्यो,विचारों तथा सेवा की प्रशंसा करते हैं