युवा पीढ़ी को दुर्व्यसनो से बचाना हैं तो सनातन संस्कृति अपनाओ....... प.राजू भाई
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के चंवरा-किशोरपुरा के पलटूदास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मंदिर में 3 दिन से चल रहे नानी बाई को मायरो में कथावाचक पंडित राजू भाई जी महाराज ने कहा युवा पीढ़ी धीरे-धीरे सनातन संस्कृति को भूलती जा रही है यही कारण कि आज मनुष्य संतोष मे जी रहा है आए दिन नौजवान फंदा लगाकर जीवन समाप्त कर रहे हैं महाराज ने कहा कि अब हमें सनातन धर्म को आगे बढ़ाना चाहिए कथा में महाराज ने एक से बढ़कर एक रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी । मोरिंडा धाम में इन दिनों सुबह से रात्रि तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है जिससे धाम वृंदावन काशी की तरह भक्ति में बना हुआ है इस अवसर पर गजराज सिंह चंवरा, प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ,शीशराम रावत इंद्र सिंह पोख,जगदीश प्रसाद शर्मा, राधेश्याम सैनी, धवल बीछवाल,राधेश्याम कुमावत, डॉ. सांवरमल सैनी, ओंकार सिंह गुढा, बद्री सैनी पापड़ियावाली, जिना सैनी बाकली, अभिजीत सिंह,राजेन्द्र प्रसाद, रामजीलाल शर्मा,सांवरमल जांगिड़, आनंद सिंह, रवि भेड़ा, अनिल झुंझुनूं, छोटू झुंझुनूं,मोहर सिंह, शिंभू दयाल बीज भंडार, मक्खन लाल सिग्नोर,मनोहर लाल सैनी दीपुरा, लक्षमण मीणा,महेश बीछवाल ,बंटी सैनी केटरिंग, दिनेश शर्मा,अजय सैनी,गोपाल सैनी,गंगा धार सैनी,हवाई सिंह टीक्रियावाली,अमित सैनी,भविष्य कुकू,सुनील सैनी,खेमचन्द सैनी,विकास पीपलाली,बीटू सैनी,महेश सैनी, रणवीर सुइवाल,क्रांति सैनी,पंकज मीणा किशोरपुरा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।